CG Election : आचार संहिता लागू, नेताओं के जगमगाते चेहरों वाले बैनर-पोस्टर हटाए जाने लगे... बाले चंदेल - राज्य सरकार के पोस्टर नहीं हटाए जा रहे

CG Election : आचार संहिता लागू, नेताओं के जगमगाते चेहरों वाले बैनर-पोस्टर हटाए जाने लगे... बाले चंदेल - राज्य सरकार के पोस्टर नहीं हटाए जा रहे
X
पुलिस विभाग की टीम सड़कों पर उतरी हुई नजर आ रही है। ताकि आचार संहिता के नियमों को पालन करने के लिए कहा जा सके...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव की तारीख तय होने के तुरंत बाद प्रदेश में आचार संहिता (Code of Conduct) लग गई है। ऐसे में बलरामपुर जिले का प्रशासन अलर्ट जोन में आ गया है। राजस्व और पुलिस विभाग की टीम सड़कों पर उतरी हुई नजर आ रही है। ताकि आचार संहिता के नियमों को पालन करने के लिए कहा जा सके। साथ ही राजनीतिक पार्टियों के प्रचार के लिए लगाए गए पोस्टर को हटने का कार्य भी जारी है।

दरअसल जिला मुख्यालय में जो भी बैनर और पोस्टर राजनीतिक चेहरों के लगे हुए हैं। उसे हटाने में प्रशासन की टीम जुट गई है और वाहनों की भी जांच की जा रही है। इसको लेकर तहसीलदार रोशनी तिर्की ने बताया कि, आचार संहिता लगते ही इसके नियम का पालन कराने के लिए हम सड़कों पर उतरे हैं और आगे जो भी दिशा-निर्देश शासन देगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं नारायणपुर में भी आचार संहिता का असर दिखने को मिला, सड़कों और चौक-चौराहे में लगे राजनीतिक पोस्टरों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। नगर पालिका की टीम जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों का पालन कर रही है।


पोस्टर को शीघ्र हटाए...

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) ने कहा कि, आचार संहिता लगने के बावजूद राज्य सरकार के पोस्टर नहीं हटाए जो रहे। इसलिए उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुए कहा कि, ऐसे पोस्टर को शीघ्र हटावा दिया जाए।


Tags

Next Story