CG Election : भूपेश बोले- कांग्रेस पर भरोसा बरकरार

CG Election : भूपेश बोले- कांग्रेस पर भरोसा बरकरार
X
छत्तीसगढ़ के चुनाव (elections)होने के साथ ही कांग्रेस (Congress)और भाजपा( BJP)के दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे किए हैं। अगले महीने ही साफ होगा कि किस नेता का दावा कितना खरा साबित हुआ है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण की 70 सीटों लिए मतदान (Voting)हो गया है। इससे पहले 7 नवंबर को पहले चरण की 20 सीटों के लिए वोट डाले गए थे। अब 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के साथ ही परिणाम आ जाएंगे। ये साफ हो जाएगा कि जनादेश किस पार्टी के पक्ष में है, लेकिन छत्तीसगढ़ के चुनाव (elections)होने के साथ ही कांग्रेस (Congress)और भाजपा( BJP)के दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे किए हैं। अगले महीने ही साफ होगा कि किस नेता का दावा कितना खरा साबित हुआ है। पढ़िए पूरी खबर ... एक नजर प्रमुख नेताओं के बयानों पर ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस के प्रति भरोसा बरकरार रखने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने जिस उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया है, उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार के पांच साल के कामकाज पर स्वीकृति की मुहर लगाई है। कांग्रेस भारी बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी और फिर पहले की तरह ही मतदाताओं से किए अपने वादे निभाएगी। उन्होंने कहा है कि पिछले पांच साल सरकार ने जिस तरह किसान, मजदूर, आदिवासी, युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्गों का खयाल रखा उसी की वजह से जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को फिर से मिला है। उन्होंने युवाओं के उत्साह की विशेष रूप से सराहना की है। उन्होंने प्रदेश के कारोबारी वर्ग को भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि वे इसी तरह कांग्रेस का साथ निभाते रहे तो जल्द ही छत्तीसगढ़ कारोबार में भी देश में अपना विशिष्ठ स्थान बनाएगा।

मतदाता भाजपा के बहकावे में नहीं आए : बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज (State Congress President and MP Deepak Baij)ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा इस चुनाव को प्रभावित करने के लिये छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को खराब करने का षडयंत्र रचा था, लेकिन असफल रहे। प्रदेश के जागरूक मतदाता भाजपा के बहकावे में नहीं आए। छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार के काम एवं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भरोसा किया। श्री बैज ने दावा किया है। कि कांग्रेस 75 से अधिक सीट जीतकर पुनः सरकार बनाने जा रही है। प्रथम एवं दूसरे चरण के मतदान में किसान, माता, बहनें, युवा, श्रमिक व्यापारियों का रूझान कांग्रेस के प्रति मिला। विधानसभा का यह चुनाव मोदी के झूठ, जुमले और कांग्रेस पर भरोसे का चुनाव रहा। कांग्रेस की सरकार बनते ही जनता से किये सभी वादों पर काम शुरू होगा।

Tags

Next Story