CG Election : भूपेश बोले- कांग्रेस पर भरोसा बरकरार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण की 70 सीटों लिए मतदान (Voting)हो गया है। इससे पहले 7 नवंबर को पहले चरण की 20 सीटों के लिए वोट डाले गए थे। अब 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के साथ ही परिणाम आ जाएंगे। ये साफ हो जाएगा कि जनादेश किस पार्टी के पक्ष में है, लेकिन छत्तीसगढ़ के चुनाव (elections)होने के साथ ही कांग्रेस (Congress)और भाजपा( BJP)के दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे किए हैं। अगले महीने ही साफ होगा कि किस नेता का दावा कितना खरा साबित हुआ है। पढ़िए पूरी खबर ... एक नजर प्रमुख नेताओं के बयानों पर ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस के प्रति भरोसा बरकरार रखने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने जिस उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया है, उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार के पांच साल के कामकाज पर स्वीकृति की मुहर लगाई है। कांग्रेस भारी बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी और फिर पहले की तरह ही मतदाताओं से किए अपने वादे निभाएगी। उन्होंने कहा है कि पिछले पांच साल सरकार ने जिस तरह किसान, मजदूर, आदिवासी, युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्गों का खयाल रखा उसी की वजह से जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को फिर से मिला है। उन्होंने युवाओं के उत्साह की विशेष रूप से सराहना की है। उन्होंने प्रदेश के कारोबारी वर्ग को भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि वे इसी तरह कांग्रेस का साथ निभाते रहे तो जल्द ही छत्तीसगढ़ कारोबार में भी देश में अपना विशिष्ठ स्थान बनाएगा।
मतदाता भाजपा के बहकावे में नहीं आए : बैज

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS