CG Election : कैबिनेट सब कमेटी का बड़ा फैसला... चुनावी साल में 1 नवंबर से ही धान खरीदेगी सरकार, 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी पर भी मुहर

रायपुर- धान खरीदी (Paddy Purchase) को लेकर सरकार कई तरह के वादे करती हुई नजर आ रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को धान की खरीदी करने की बात कही गई है। 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की तैयारी कर रही है राज्य सरकार, इसके लिए आज कांग्रेस की कैबिनेट बैठक में बातचीत की गई।
बैठक में हुआ फैसला...
कांग्रेस की कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। इस मीटिंग में शामिल बैठक खाद्यमंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) ने कहा कि, सरकार हर कीमत पर किसानों का धान खरीदेगी...इस बार 15 की जगह 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी। इसके अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत होगी, जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही केंद्र के चावल के कोटे में कटौती को लेकर खाद्यमंत्री अमरजीत ने कहा कि, केंद्र सरकार की प्राथमिकता में किसान हैं ही नहीं, जैसी उनकी सोच है...वैसा वे कम कर रहे हैं।
हितग्राहियों के खाते में डाले पैसे...
सीएम भूपेश (Bhupesh Baghel) ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में पैसे डालने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि, इस साल बारिश अच्छी हो रही है। उत्पादन भी अच्छा होने की उम्मीद है। राज्य में जहां भी जाता हूं, हरे-भरे खेत दिखाई देते हैं। सरकार ने हर साल धान खरीदी का रिकॉर्ड बनाया है। इस साल 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से चावल खरीदी कोटा घटा दिया है। मैंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कोटा बढ़ाने का आग्रह किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS