CG Election : 5 दिनों में मोदी, शाह, नड्डा की बड़ी सभाओं से भाजपा का बड़ा शक्ति प्रदर्शन

CG Election  : 5 दिनों में मोदी, शाह, नड्डा की बड़ी सभाओं से भाजपा का बड़ा शक्ति प्रदर्शन
X
केंद्रीय गृहमंत्री दंतेवाड़ा में 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा का प्रारंभ करने के साथ आमसभा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री की रायगढ़ (Raigarh)में आम सभा होगी। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। भाजपा (BJP)ने विधानसभा चुनाव (assembly elections)के लिए अभी से बड़ी सभाएं करने की रणनीति पर काम प्रारंभ कर दिया है। पांच दिनों में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (Prime Minister Narendra Modi)केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda)की बड़ी सभाएं होंगी। सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री दंतेवाड़ा में 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा का प्रारंभ करने के साथ आमसभा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री की रायगढ़ (Raigarh)में आम सभा होगी। अंत में 16 सितंबर को जशपुर से, परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra)का आगाज करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आएंगे। यहां भी बड़ी आमसभा होगी। तीनों सभाओं में एक-एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

इन सभाओं के बहाने भाजपा बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेगी। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर भाजपा ने अभी से बड़ी तैयारी की है। भाजपा एक बार फिर से 20 साल बाद 2003 की तरह ही प्रदेशभर में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा का पूरा खाका तैयार हो गया है। इस यात्रा का प्रारंभ दो स्थानों से होगा। सबसे पहले दंतेवाड़ा से एक यात्रा 12 सितंबर को निकाली जाएगी। इसको प्रारंभ करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आना तय है। यात्रा का प्रारंभ करने के साथ दंतेवाडा में बड़ी आमसभा होगी। इसको लेकर भाजपा ने तैयारी प्रारंभ कर दी है।

रायगढ़ में मोदी की बड़ी सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजधानी रायपुर में सात जुलाई को हुई सभा में भारी संख्या में लोग बारिश के बाद भी जुटे थे। इसके बाद से ही उनकी रायगढ़ में सभा कराने की तैयारी चल रही है। पहले जुलाई में ही सभा की तैयारी थी, लेकिन इस माह सभा न हो पाने के बाद अगस्त में इसके लिए प्रयास किया गया, लेकिन अगस्त में सभा नहीं हो सकी। अब जाकर 14 सितंबर को सभा फाइनल हो गई है। प्रधानमंत्री 12 सितंबर को दोपहर 3.30 रायगढ़ पहुंचेंगे और उसके बाद एसईसीएल रेलवे एवं एनटीपीसी की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद कोड तराई में एक विशाल आमसभा होगी। इसकी तैयारी को लगातार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव देख रहे हैं। सभा में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों से एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाने की तैयारी है।


Tags

Next Story