CG Election : बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा...स्मृति ईरानी समेत यह दिग्गज नेता भरेंगे चुनावी हुंकार

CG Election :  बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा...स्मृति ईरानी समेत यह दिग्गज नेता भरेंगे चुनावी हुंकार
X

रायपुर- आज शाम 5 बजे तक पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग 7 अक्टूबर को होगी, वहीं दूसरे चरण का मतदान 17 अक्टूबर को होना है। इसी बीच बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है।

असम के सीएम आएंगे छत्तीसगढ़...

असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा सुबह 11:40 पर सकरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:05 बजे भाटापारा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 2:40 बजे डोंगरगढ़ में रोड शो करेंगे, इसके बाद शाम 6 बजे अकलतरा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। वहीं बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

स्मृति ईरानी का छत्तीसगढ़ दौरा...

आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सुबह 8:50 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंच गई हैं। इसके बाद वे रायपुर एयरपोर्ट से केशकाल के लिए रवाना हों गई, उनका आज केशकाल, फारसगांव, और कोंडागांव में रोड शो है। इसलिए दोपहर 1:15 पर कोंडागांव में आम सभा को संबोधित करेंगी। शाम 4:15 बजे कटघोरा और शाम 6:30 बजे कोरबा में आम सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद कोरबा में ही रात्रि विश्राम करने वाली हैं।

सीएम योगी का आगमन...

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सुकमा, बस्तर और राजनांदगांव का दौरा करेंगे। सुकमा और बस्तर में जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनांदगांव में रोड शो करने वाले हैं। वे सुबह 10:30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।

नड्डा सभा को करेंगे संबोधित...

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में आम सभा को संबोधित करेंगे। जन-जन तक भाजपा की योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

Tags

Next Story