CG Election: भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, रेणुका बेटी के साथ पहुंचीं, पैदल चलकर बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह... बहू के साथ पहुंचे रमेश

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। खुद को भरतपुर सोनहत विधानसभा की दीदी बताने वाली केंद्रीय राज्यमंत्री और भरतपुर सोनहत (bharatpur-sonhat) से भाजपा प्रत्याशी (bjp candidate) रेणुका सिंह ने अपनी बेटी के साथ पहुंचकर अपना नामांकन फार्म (Enrollment Form) जमा किया। भरतपुर सोनहत विधानसभा प्रत्याशी रेणुका सिंह अपनी बेटी और बेटे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची।
प्रत्याशी रेणुका सिंह अपनी बेटी मोनिका सिंह और बेटा बलवन्त सिंह के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने रिटर्निंग आफिसर के समक्ष नामांकन फार्म (Enrollment Form) जमा किया। इसके बाद 2 किलोमीटर तक पैदल चलकर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ाया। इस दौरान एक महिला खुशी से झूम उठी तो शगुन के तौर पर रेणुका सिंह की बेटी ने उसे पैसे भी दिए।
रमेश सिंह अपनी बहू पूनम सिंह के साथ नामांकन जमा करने पहुंचे
वहीं मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी (congress candidate) अधिवक्ता रमेश सिंह अपनी बहू पूनम सिंह के साथ नामांकन जमा करने पहुंचे। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी का फार्म उनके बेटे व्यंकटेश सिंह ने खरीदा था जो पूर्व न्यायाधीश है। वहीं उनकी बहू पूनम सिंह दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (delhi ward public school) की डायरेक्टर है। कांग्रेस प्रत्याशी की बहू पूनम हर दौरे में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS