CG Election : फूंक-फूंककर कदम रख रही भाजपा, पुराने के साथ नए चेहरों की भी तलाश

CG Election  : फूंक-फूंककर कदम रख रही भाजपा, पुराने के साथ नए चेहरों की भी तलाश
X
रायगढ़ जिले की बात करें तो अब तक भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने तीन से पांच बार सर्वे कर संभावित दावेदारों का पैनल बना चुकी है लेकिन ज्यादातर सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों के नाम पर सर्वसहमति नहीं बनने से प्रतीक्षा सूची जारी करने मे विलंब हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की सबसे प्राइम सीटों (prime seats)में से एक बिलासपुर (Bilaspur)को जीतने के लिए भाजपा (BJP)इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। कुछ महीने पहले तक चर्चा थी कि इस बार 15 साल तक मंत्री और 20 साल विधायक रहे अमर अग्रवाल (Amar Aggarwal) का टिकिट (ticket)कट सकता है। हालिया सूरत बता रही है कि अमर अग्रवाल का नाम सबसे आगे है और एक बार फिर बिलासपुर में कांग्रेस (Congress)के शैलेष पांडे से उनका मुकाबला होना लगभग तय है। वहीं रायगढ़ की सामान्य सीट पर ओबीसी उम्मीदवार ओपी चौधरी का नाम आगे चल रहा है। भाजपा सीतापुर में कभी नहीं जीत पाई है। उस सीट पर नए समीकरण देखने को मिल सकते हैं

कई चरणों का सर्वे, अभी भी दुविधा

रायगढ़ जिले की बात करें तो अब तक भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने तीन से पांच बार सर्वे कर संभावित दावेदारों का पैनल बना चुकी है लेकिन ज्यादातर सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों के नाम पर सर्वसहमति नहीं बनने से प्रतीक्षा सूची जारी करने मे विलंब हो रहा है। रायगढ़ जिले के दावेदारों की बात करें तो इस जिले मे सारंगढ़ को मिलाकर कुल 5 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें से एससी आरक्षित धरमजयगढ़ सीट पर बीजेपी ने हरिश्चंद्र राठिया और खरसिया की सामान्य सीट पर महेश साहू का नाम तय कर दिया है। वहीं रायगढ में भी सामान्य सीट पर ओबीसी उम्मीदवार ओपी चौधरी का नाम आगे चल रहा है। वहीं विजय अग्रवाल का नाम भी रायगढ विधानसभा से बीजेपी की संभावित सूची में है। खास बात है कि, जिले की दोनों सामान्य सीटों पर ओबीसी उम्मीदवार के तय होने से बीजेपी मे अंतर्कलह की संभावना को देखते हुए अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा की तिथि भी आगे बढा दी गई है। कोरिया जिला : बैकुंठपुर - भैयालाल राजवाड़े, देवेन्द्र तिवारी, शैलेष शिवहरे । मनेन्द्रगढ़- श्याम बिहारी, जायसवाल, गोमती द्विवेदी । भरतपुर- सोनहत - चंपा देवी पावले, रविशंकर सिंह जांजगीर-चांपा जिला : जांजगीर-चांपा नारायण चंदेल, अमर सुल्तानिया । सक्ती - खिलावन साहू, उमा राजेन्द्रा राठौर । अकलतरा - सौरभ सिंह, दिनेश सिंह । पामगढ़- कमला पाटले, संजीव बंजारे। जैजेपुर- कृष्णकांत चंद्रा, गोपी सिंह ठाकुर, निर्मल सिंह | चंद्रपुर- श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव, ओपीचौधरी ।

जशपुर में दावेदारों की बीच जबरदस्त खींचतान

जशपुर सीट भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है। यहाँ प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा को कई चैलेंज के दौर से गुजरना पड़ रहा है। यहां दावेदारों की लंबी फेहरिस्त के अलावे दावेदारों के बीच इतनी खींच तान मची हुई है। इसे देखते हुए भाजपा के छग प्रभारी ओम माथुर सहित प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और सह प्रभारी नितिन नवीन को आना पड़ा। कोर कमेटी की बैठक हुई और बैठक में जो कुछ हुआ उसका रिजल्ट आना बाकी है। पार्टी के आला नेता पिछले चुनाव में भाजपा की हुई हार के कारणों को दुबारा दोहराना नहीं चाहते इसलिए प्रत्याशी चयन को लेकर काफी बारीकी से विमर्श किया जा रहा है। इस सीट से मुख्य रूप से 3 नामों की चर्चा है। पूर्व अजाक मंत्री व जनजातीय समूह के बड़े नेता गणेश राम भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत और जनपद अध्यक्ष शारदा प्रधान शामिल हैं। हांलाकि यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी को किसी नए चेहरे की तलाश है इसलिए पूर्व विधायक जगेश्वर राम भगत के बेटे गंगाराम भगत और सरकारी नौकरी छोड़कर सैंकड़ो लोगों के साथ भाजपा प्रवेश करने वाला उरांव समाज के नेता उमेश प्रधान की भी चर्चा है।

मंत्री भगत के खिलाफ सेना के जवान की दावेदारी

सीतापुर विधानसभा सीट आज तक भाजपा जीत नहीं पाई। यहां अब तक हुए कुल 15 चुनाव में सर्वाधिक 12 बार कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। वहीं 3 बार निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचे। इस बार सेना के जवान के रूप में देश की सेवा करते हुए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से नवाजे गए सैनिक रामकुमार टोप्पो ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए सीतापुर क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। ध्यान रहे कि सीतापुर विधानसभा प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत का चुनावी क्षेत्र है। ध्यान रहे कि वर्तमान मंत्री अमरजीत भगत वर्ष 2003 से लगातार चौथी बार 2018 के चुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंचे हैं। भाजपा में कई दावेदार हैं, लेकिन ऐसा कोई दावेदार नहीं है जो मंत्री अमरजीत भगत के मुकाबले उन्हें पटकनी देने की क्षमता रखता हो। इस बीच राम कुमार टोप्पो के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में आने की खबर है, जो भाजपा को उत्साहित कर सकती है। उधर लुंड्रा सीट में भी भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद कई स्तर पर विरोध के स्वर उभर रहे हैं, लेकिन पार्टी अब प्रबोध मिंज के मामले में कोई फेरबदल करने के मूड में नहीं दिख रही है।

इस तरह बन रही है तस्वीर

■ बिलासपुर- अमर अग्रवाल, डा. विनोद तिवारी, डा. ललित माखीजा

■ बिल्हा- धरमलाल कौशिक, भूपेन्द्र सवन्नी

■ बेलतरा - रजनीश सिंह, प्रवीण झा, सुशांत शुक्ला

■ मस्तूरी - डा. कृष्णमूर्ति बांधी, चांदनी भारद्वाज

■ कोटा- भूपेंद्र सवन्नी, बृजलाल राठौर, मुरारी गुप्ता

■ तखतपुर- धर्मजीत सिंह, हर्षिता पांडे, दिनेश राजपूत

■ लोरमी - शीलू साहू, दुर्गा उमाशंकर साहू

■ मुंगेली- पुन्नूलाल मोहले, तरुण खांडेकर, शिवकुमार बंजारे

■ मरवाही- प्रणव कुमार मरपच्ची (उम्मीदवार घोषित)

कोरबा जिला

■ कोरबा- लखनलाल देवांगन (उम्मीदवार घोषित)

■ रामपुर - ननकीराम कंवर, रेणुका राठिया, अजय कंवर

■ कटघोरा- प्रेमचंद पटले, केदारनाथ अग्रवाल, विकास महतो, विकास झा

■ पाली-तानाखार- रामदयाल उइके, विजय बहादुर जगत

रायगढ़ जिला

■ रायगढ़ - ओपी चौधरी, सुनील रामदास, विजय अग्रवाल

■ खरसिया - महेश साहू (उम्मीदवार घोषित)

■ धर्मजयगढ़ - हरिश्चन्द्र राठिया (उम्मीदवार

घोषित)

■ लैलूंगा - जागेश्वर सिदार, रवि भगत, सुनीति राठिया

■ सांरगढ़ - देवेन्द्र रात्रे, जीवन यादव, शिवकुमारी चौहान

सरगुजा जिला

■ अंबिकापुर- राजेश अग्रवाल, गोपाल सिन्हा, अनिल सिंह मेजर, आलोक दुबे

■ सीतापुर- देवसाय पैकरा, रामकुमारी टोप्पो, अनिल निराला

■ सामरी - रामलखन सिंह पैकरा, सिध्दनाथ पैकरा, उदेश्वरी पैकरा

■ प्रेमनगर - भूले सिंह मरावी (उम्मीदवार घोषित)

■ भटगांव - लक्ष्मी राजवाड़े (उम्मीदवार घोषित)

■ प्रतापपुर- शकुंतला सिंह पोर्ते (उम्मीदवार घोषित)

■ रामानुजगंज - रामविचार नेताम (उम्मीदवार घोषित)

■ लुन्ड्रा - प्रबोध मिंज (उम्मीदवार घोषित)

Tags

Next Story