CG Election : भाजपा सांसद ने निर्वाचन आयोग में की शिकायत...कहा- सरकार के इशारे पर चल रहा प्रशासन...

CG Election : भाजपा सांसद ने निर्वाचन आयोग में की शिकायत...कहा- सरकार के इशारे पर चल रहा प्रशासन...
X
भाजपा सांसद सुनील सोनी निर्वाचन आयोग पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन पर सरकार के इशारे पर काम करने की शिकायत की है...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा सांसद सुनील सोनी (Sunil Soni) निर्वाचन आयोग पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन पर सरकार के इशारे पर काम करने की शिकायत की है। शिकायत करने के लिए सांसद सुनिल अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ निर्वाचन आयोग पहुंचे हैं। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने भी कलेक्टर से शिकायत की है।

हम निष्पक्ष चुनाव के पक्ष में...

सांसद सुनील सोनी (Sunil Soni) ने कहा कि, हम निष्पक्ष चुनाव के पक्षधर है। लेकिन कांग्रेस के लोग खुलेआम साड़ी, बिछिया और शराब बांट रहे हैं।

चुनाव के दौरान रखें निगरानी...

सांसद सुनील सोनी (Sunil Soni) ने कहा कि, राजधानी रायपुर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए, झुग्गी बस्तियों में मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

कांग्रेस ने किया पलटवार...

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद (Sushil Anand) ने सांसद सुनील सोनी पर पलटवार करते हुए कहा कि, भाजपा छत्तीसगढ़ में चुनाव हार रही है। इसलिए हार के बाद की पटकथा अभी से लिखी जा रही है। बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सामान बांटकर जीतते रहे हैं। निर्वाचन आयोग ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करे, भाजपा अपने पापों को कांग्रेस पर थोपना बंद करे...

Tags

Next Story