CG Election : दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा आज से, राष्ट्रीय अध्यक्ष हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना...भाजपा के कई नेता यात्रा में शामिल होने के लिए निकले

CG Election :  दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा आज से, राष्ट्रीय अध्यक्ष हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना...भाजपा के कई नेता यात्रा में शामिल होने के लिए निकले
X
बीजेपी आज दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा करने जा रही है। यह यात्रा जशपुर से प्रारंभ होगी, इस यात्रा की शुरूआत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- बीजेपी आज दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) करने जा रही है। यह यात्रा जशपुर से प्रारंभ होगी, इस यात्रा की शुरूआत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान प्रदेश भाजपा के दिग्गज मौजूद रहेंगे।

पूजा-अर्चना के बाद रथ होगा रवाना...

जशपुर जिला मुख्यालय से भाजपा की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) शुरू की जाएगी। मां खुड़ियारानी और बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रथ रवाना किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) रथ को रवाना करेंगे। इसके बाद रणजीता स्टेडियम में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।

कई भाजपा नेता यात्रा के लिए हुए रवाना...

आपको बता दें, परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) समेत कई भाजपा नेता मां खुडियारानी गुफा के लिए हुए रवाना हो गए हैं। खुडियारानी गुफा में पूजा-अर्चना के बाद जशपुर वापिस आएंगे।



Tags

Next Story