CG Election : बृजमोहन के साथ धक्का-मुक्की, भाजपा ने घेरा थाना...जमकर बवाल

रायपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area)के बैजनाथपारा (Baijnathpara)में चुनाव प्रचार करने निकले रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Aggarwal)ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धक्का- मुक्की तथा बदसलूकी करने के आरोप लगाए हैं। घटना गुरुवार देर शाम की है। घटना के बाद बृजमोहन अग्रवाल तथा उनके समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। साथ ही प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। देर रात पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य भाजपा (BJP)नेता भी कोतवाली थाने पहुंच गए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। बृजमोहन अग्रवाल के मुताबिक जब वे क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए निकले थे, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनका रास्ता रोककर उनके साथ बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की की।
इस दौरान उनके पीएसओ उन्हें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मदरसे के अंदर ले गए, तब वे बच पाए। श्री अग्रवाल ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ महापेर एजाज देबर, उनके भाई अनवर देवर के इशारों पर धक्का-मुक्की तथा बदसलूकी की गई। बृजमोहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ धक्का-मुक्की करने वाले लोग उन्हें मारने की नीयत से आए थे। साथ में उनके पीएसओ नहीं होते तो अज्ञात बदमाश उनके साथ कुछ भी कर सकते थे। देर रात तक थाने का घेराव बृजमोहन अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की तथा बदसलूकी की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। त्योहारी सीजन में थाने के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की वजह से रोड जाम की स्थिति रही। भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली थाना के सामने देर रात तक धरने में डटे रहे। स्थिति को देखते हुए कोतवाली थाना में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई।
कांग्रेस ने कहा- सहानुभूति बटोरने नौटंकी कर रहे
बृजमोहन अग्रवाल के आरोपों को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि बृजमोहन रायपुर दक्षिण से बुरी तरह से चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वे बौखलाहट में सहानुभूति बटोरने अपने ऊपर हमले की नौटंकी कर नई कहानी गढ़ रहे हैं। श्री शुक्ला ने बृजमोहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे षडयंत्रों के माध्यम से चुनाव जीतते आ रहे है। इस बात को क्षेत्र की जनता जान चुकी है, इसलिए वे अपने ऊपर हमले की नौटंकी कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज थाने पहुंचे
धक्का-मुक्की मामले में विरोध-प्रदर्शन करने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक तथा मंत्री राजेश मूणत कोतवाली थाना पहुंचे। भाजपा नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। डॉ. रमन ने बृजमोहन से धरना समाप्त करने की अपील की। इसके बाद देर रात नेता उठ गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS