CG Election : मिशन 2023 को लेकर भाजपा का चुनावी शंखनाद: सुझाव पेटी के माध्यम से के रण में उतरी भाजपा

स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मिशन 2023(CG Election) को लेकर चुनावी घोषणा पत्र (suggestion box) सुझाव अभियान का आगाज कर दिया है। छत्तीसगढ़ की जनता के मन की बात को जानने के लिए इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसको लेकर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (om mathur)ने गुरुवार 3 जुलाई को मत पेटियां जारी की हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा(bjp) के चुनावी अभियान में घोषणा पत्र को लेकर अपने सुझाव देगी। जिसको ध्यान में रखकर बीजेपी चुनावी घोसणा पत्र को तैयार करेगी।
32 टीमों को सौंपी गईं सुझाव पेटियां
वहीं पेटियों को जनता के पास जाने वाले टीमों को सौंप दिया गया है। सुझाव पेटी को लेकर भाजपा ने 32 लोगों की टीम तैयार की है, जो सुझाव पेटी को लेकर जनता तक जायेंगे। इसके अलावा वॉट्सएप पर भी पार्टी को सुझाव दिया जा सकेगा। BJP ने वाट्सएप नंबर 9584656500 जारी किया है जिसके माध्यम से जनता व्हाट्सअप के माध्यम से अपने सुझाव दे सकती है। साथ ही पार्टी द्वारा ईमेल भी जारी किया गया है [email protected] जिस पर मेल के माध्यम से जनता के सुझाव लिए जायेंगे।
कार्यक्रम में कई बड़े नेता रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन मौजूद रहे। इसके घोषणा पत्र समिति के संयोजक और सह संयोजक के साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।आपको बता दें कि, इस सुझाव पेटी के माध्यम से भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार कर छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में अपना शंखनाद करेगी। वहीं मिशन 2023 को लेकर प्रधानमंत्री समेत गृहमंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुके है।
घोषणा पत्र नहीं छत्तीसगढ़िया के मन की बात-ओम माथुर
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा ये घोषणा पत्र नहीं होगा बल्कि छत्तीसगढ़ीया के मन की बात है, हमने सामूहिक निर्णय लिया था कि पत्र घोषणा में लोगों के मन की बात शामिल करेंगे। हमारे घोषणा पत्र समिति के संयोजक वही है, जिन्होंने भूपेश बघेल को हराया था। जिस तरह से छत्तीसगढ़ की रचना है वो अद्भुत है, यहां के सनसाधनों का सही उपयोग किया तो इसका और विकास हो सकता है।
अटल जी ने बनाया भाजपा ने संवारा-अरुण साव
प्रदेश अध्यक्ष अरुण सावने कहा अटल जी छत्तीसगढ़ बनाया और भाजपा ने 15 साल में उसे सजाया संवारा लेकिन कांग्रेस के पौने 5 साल के कार्यकाल ने उसे बिगाड़ दिया है. हम जनता के सुझाव और मन की बात से अपना घोषणा पत्र तैयार करने जा रहे है ,आप सभी के सुझाव आमंत्रित है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS