CG Election : रायपुर संभाग में जाति पर भारी चेहरा, हारे प्रत्याशियों के सिर पर भी बंध सकता है सेहरा

CG Election : रायपुर संभाग में जाति पर भारी चेहरा, हारे प्रत्याशियों के सिर पर भी बंध सकता है सेहरा
X
भाजपा के दावेदारों की संख्या कांग्रेस की तुलना में कम है। यहां पर हर विधानसभा में दो से चार दावेदारों के ही नाम हैं। दूसरी सूची के इस माह के पहले सप्ताह में आने की संभावना थी, लेकिन फिलहाल यह सूची अटक गई है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने छत्तीसगढ़ में 21 सीटों ( seats )का ऐलान कर दिया है। 21 घोषित सीटों में पांच उम्मीदवार ऐसे हैं जो पिछला चुनाव हार चुके थे। ऐसे में उसके निर्णय का असर रायपुर संभाग (Raipur division)की 20 सीटों पर भी पड़ना तय माना जा रहा है। भाजपा के सूत्र कह रहे हैं कि रायपुर संभाग की सीटों पर भी ऐसे उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं जो बीता चुनाव ( election ) हारे थे।

अभी तक की तस्वीर के मुताबिक 20 विधानसभाओं में भाजपा के दावेदारों की संख्या कांग्रेस की तुलना में कम है। यहां पर हर विधानसभा में दो से चार दावेदारों के ही नाम हैं। दूसरी सूची के इस माह के पहले सप्ताह में आने की संभावना थी, लेकिन फिलहाल यह सूची अटक गई है। अब यह सूची 15 सितंबर के बाद ही आएगी, क्योंकि केंद्रीय चुनाव की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिल पा रहा है। भाजपा उम्मीदवारों के ऐलान से पहले चार सर्वे रिपोर्ट का अध्ययन भी कर रही है।

रायपुर में जातिगत समीकरण नहीं

राजधानी रायपुर की चार सीटों पर जातिगत समीकरण कम ही मायने रखते हैं। रायपुर की ग्रामीण सीट से भाजपा के लिए तरुण चटर्जी, राजेश मूणत भी जीत चुके हैं। इसी के साथ कांग्रेस के सत्यनारायण शर्मा भी जीते हैं। इसी तरह से रायपुर उत्तर के लिए कहा जाता है कि यहां से भाजपा का सिंधी प्रत्याशी दमदार होता है। एक बार यहां से श्रीचंद सुंदरानी जीते हैं। लेकिन एक बार हारे भी हैं। यहां से कांग्रेस से सरदार समुदाय के कुलदीप जुनेजा दो बार जीते हैं। रायपुर पश्चिम की बात करें तो यहां से जैन समाज के राजेश मूणत दो बार और ब्राह्मण समाज के विकास उपाध्याय एक बार जीते हैं। रायपुर दक्षिण में तो अग्रवाल समाज के बृजमोहन अग्रवाल का ही दबदबा है।

नए - पुरानों की भी दावेदारी

दावेदारों में जहां कुरुद से पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर की दावेदारी अहम है, वहीं भाटापारा से वर्तमान विधायक शिवतरन शर्मा का भी दावा पुख्ता है। यहां से उनके अलावा एक ही और दावेदार हैं। धमतरी में विधायक रंजना साहू की फिर से दावेदारी है। यहां से एक पुराना और एक नया नाम भी सामने आया है । महासमुंद से एक बार निर्दलीय जीतने वाले डॉ. विमल चोपड़ा की भी दावेदारी के साथ तीन नए चेहरों की दावेदारी है। कसडोल से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पिछला चुनाव हारने वाले गौरीशंकर अग्रवाल की दावेदारी के साथ यहां से दो नए नाम सामने आए हैं । बसना से एक बार फिर से पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधारी की भी दावेदारी है। बिलाईगढ़ से बलौदाबाजार के भाजपा जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े की भी दावेदारी है। बिंद्रा नवागढ़ से विधायक डमरूधर पुजारी के साथ एक और नए दावेदार हैं। कांग्रेस से भाजपा में आने वाले गुरु बालदास के बेटे गुरु खुशवंत की दावेदारी आरंग से है। वैसे इनके नाम को लेकर डा. रमन सिंह ने ऐलान भी कर दिया था प्रत्याशी यही रहेंगे।

हर दावेदार की बनी है कुंडली

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने प्रत्याशियों को लेकर गंभीरता से सर्वे कराया है। इसी के साथ प्रदेश में चुनाव की कमान संभ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टीमों ने भी यहां पर सर्वे करने के साथ ही संभावित प्रत्याशियों की पूरी कुंडली बनाने का काम किया है। जिनका भी नाम केंद्रीय चुनाव समिि फाइनल करेगी, उनकी पूरी कुंडली देखने के बाद ही करेगी कि जिनको प्रत्याशी बनाया जा रहा है, उनकी छवि कैसी है और उनके जीतने की कितनी संभावना है। किसी भी हालत में किसी विवादास्पद दावेदार को प्रत्याशी नहीं बनाया जाएगा।

5 प्रत्याशी घोषित, 15 का इंतजार

रायपुर जिला

■ रायपुर दक्षिणः बृजमोहन अग्रवाल, मीनल चौबे, नरेश गुप्ता

■ रायपुर पश्चिमः राजेश मूणत, आशु चंद्रवंशी रायपुर उत्तरः श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, अमित चिमनानी

■ रायपुर ग्रामीण अमित साहू, मोतीलाल साहू, शांतनु साहू और गौरी शंकर श्रीवास

■ धरसीवाः देवजी भाई पटेल, अनुज शर्मा, अभिनेष कश्यप, जीएस मिश्रा, अंजय शुक्ला ■ आरंगः गुरु खुशवंत, वेदराम मनहरे, डा.

किरण बघेल, श्याम नारंग

■ अभनपुरः इंद्रकुमार साहू (घोषित)

धमतरी जिला

■ धमतरी रंजना साहू, इंदर चोपड़ा, प्रीतेश गांधी

कुरूदः अजय चंद्राकर, रघुनंदन साहू

■ सिहावाः श्रवण मरकाम (घोषित)

महासमुंद जिला

■ महासमुंदः डा. विमल चोपड़ा, प्रकाश चंद्राकर, मोती साहू, राकेश चंद्राकर

■ खल्लारी: अलका चंद्राकर (घोषित)

■ सरायपालीः सरला कोसरिया (घोषित)

■ बसनाः संपत अग्रवाल, रूपकुमारी चौधरी, पुरंदर मिश्रा

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला

■ भाटापाराः शिवरतन शर्मा, अनिल पांडेय

■ बलौदाबाजार : लक्ष्मी वर्मा, टंकराम वर्मा, अदिती वाघमारे, डोमन वर्मा

■ कसडोल: गौरीशंकर अग्रवाल, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, राजकुमार जायसवाल

■ बिलाईगढ़: सनम जांगड़े, राजेश बाटे, गौरी देवी

गरियाबंद जिला

■ राजिमः रोहित साहू (घोषित)

बिंद्रा नवागढ़ः गोवर्धन मांझी, डमरूधर पुजारी

Tags

Next Story