CG Election : केंद्रीय मंत्रियों के लगातार दौरे पर कांग्रेस का सवाल : चंद्राकर बोले-हमारी पार्टी में नेता हैं तो आ रहे हैं, कांग्रेस के पास केवल एक परिवार है और अब उसके CEO बन गए हैं खड़गे

CG Election : केंद्रीय मंत्रियों के लगातार दौरे पर कांग्रेस का सवाल : चंद्राकर बोले-हमारी पार्टी में नेता हैं तो आ रहे हैं, कांग्रेस के पास केवल एक परिवार है और अब उसके CEO बन गए हैं खड़गे
X
राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर सियासत शुरू हो गई है। उनके दौरे को लेकर पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि, किसान और श्रमिक बहाना है...खड़गे जी सनातन धर्म सीखने के लिए आ रहे हैं।...पढ़े पूरी खबर

स्वप्निल गौरखेड़े/रायपुर- 21 दिन में दूसरी बार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर सियासत शुरू हो गई है। उनके दौरे को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, किसान और श्रमिक बहाना है...खड़गे जी सनातन धर्म सीखने के लिए आ रहे हैं। गीता के उपदेश सुनेंगे, ताकि जातिवाद को लेकर बात न कर सकें।

भाजपा के पास बड़े नेता हैं...

केंद्रीय मंत्रियों के बैक टू बैक दौरे पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशान साधा था। इसी को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस यह स्वीकारती है कि...भाजपा के पास बड़े नेता हैं। कांग्रेस के पास तथाकथित रूप से बड़े नेता के नाम पर एक परिवार के तीन सदस्य हैं। अब परिवार के सीईओ खड़गे शामिल हो गए।

जनता तक अपने कार्य पहुंचा रहे...

पीएम मोदी की सभा में अलग-अलग वर्गों को साधने की बात को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा कि, भाजपा सामाजिक कार्य में भरोसा करती है। जनता आयेगी और प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाभ लेके जाएगा। जो कार्य हो रहे हैं, उससे जनता भी अवगत होगी।

सांसदों की संख्या में अंतर है...

मध्यप्रदेश में जिस तरह से सांसदों को उम्मीदवार बनाया गया है। उसी तरह से छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश की तरह फॉर्मूले को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा कि, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सांसदों की संख्या में अंतर है। राजनीतिक परिस्तिथियां अलग-अलग है। छत्तीसगढ़ में भी विजय बघेल को टिकट दिया है। जो जीत की ओर ले जाए या कांग्रेस को मुंह के बल पटके ऐसे उम्मीदवार पार्टी उतारने वाली है।

Tags

Next Story