CG Election : चोपड़ा चल सकते हें ये चाल, टिकट नहीं मिलने से समर्थक नाराज, डॉ. विमल बोले-पार्टी में मेरा कोई गाड फादर नहीं... इसलिए मेरे साथ खेल हुआ

CG Election : चोपड़ा चल सकते हें ये चाल, टिकट नहीं मिलने से समर्थक नाराज, डॉ. विमल बोले-पार्टी में मेरा कोई गाड फादर नहीं... इसलिए मेरे साथ खेल हुआ
X
चोपड़ा ने यह भी कहा कि, राजनांदगांव से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को टिकट मिला है तो वहीं खैरागढ़ से उनके भांजे विक्रांत सिंह को टिकट दिया गया है। दोनों ठाकुर हैं, नियम कायदे सिर्फ मेरे लिए ही हैं क्या। पढ़िए पूरी खबर...

महासमुंद। छत्तीसगढ़ से अब तक इकलौते निर्दलीय विधायक (Independent MLA)बनने का रिकार्ड बनाने वाले भाजपा नेता विमल चोपड़ा (BJP leader Vimal Chopra)क्या एक बार फिर से निर्दलीय मैदान में उमरने वाले हैं। अपने समर्थकों के साथ बैठक में डॉ. चोपड़ा ने नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां तक उन्होंने डॉ. रमन (Dr. Raman)तक के टिकट पर सवाल उठाए हैं।

उल्लेखनीय है कि, महासमुंद सीट (Mahasamund seat)से भाजपा ने योगेश्वर राजू सिन्हा को प्रत्याशी घोषित किया है। इसबाद डॉ. विमल चोपड़ा के निवास पर उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं की अहम बैठक हुई। बैठक में डा. विमल चोपड़ा को टिकट नहीं देने पर समर्थक और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली। इस बैठक से जाहिर हो रहा है कि, विमल चोपड़ा निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि इस दौरान उन्होंने कहा कि उनसे बड़े नेता संपर्क में हैं। नाम बदलने के भी कयास उन्होंने बताए। चोपड़ा ने यह भी कहा कि, जिस पार्टी में पराक्रम नहीं, परिक्रमा का सम्मान होता है, वहां से टिकट नहीं चाहिए।


संपत अग्रवाल का दिया उदाहरण

भाजपा से महासमुंद प्रत्याशी की घोषणा के बाद जिले में भाजपा का एक बड़ा चेहरा और टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे डॉ. विमल चोपड़ा बगावत के मूड में दिख रहे हैं। ऐसे में महासमुंद सीट पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बैठक के दौरान डॉ. विमल चोपड़ा ने कहा कि, बसना में डॉक्टर संपत अग्रवाल को टिकट देने के बाद जातिगत समीकरण में उनकी टिकट काट दी गई। वहीं रायपुर सहित प्रदेश के कई जगहों पर एक साथ एक ही समाज व वर्ग से जुड़े लोगों को टिकट दिया गया है।

एक-दो दिन में लेंगे फैसला

चोपड़ा ने जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं किसी बड़े नेता की परिक्रमा नहीं करता। मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, इस वजह से मेरे साथ जातिगत मापदंड का खेल खेला गया है। बहरहाल उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि हम आप की भावनाओं का कद्र करते हैं और फैसला एक दो दिन में लेकर आप लोगो को बता देंगे। चोपड़ा ने यह भी कहा कि, राजनांदगांव से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को टिकट मिला है तो वहीं खैरागढ़ से उनके भांजे विक्रांत सिंह को टिकट दिया गया है। दोनों ठाकुर हैं, नियम कायदे सिर्फ मेरे लिए ही हैं क्या।

Tags

Next Story