CG Election : सीएम बघेल बोले- कांग्रेस को डिस्टर्व करना चाहती है भाजपा, इसलिए ED और IT की लगातार कार्रवाई हो रही है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)ने आज चुनावी सभाएं (election meetings)लेने के लिए निकलने से पहले मीडिया से बात की। राजस्थान में ED की कार्रवाई पर उनहोंने कहा कि, इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है। राजस्थान में ED बुरी तरह हारने वाली है, BJP कांग्रेस को डिस्टर्ब करना चाहती है। इसलिए ED और IT की लगातार कार्रवाई हो रही है।
शिष्टाचार का पालन पहले भाजपाई करें
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के बयान पर CM बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि, शिष्टाचार का पालन BJP को करना चाहिए। सोनिया गांधी भी प्रधानमंत्री की बहू हैं, उनके बारे में विश्वगुरु ने क्या-क्या बोला है, याद करें। BJP नेताओं ने किन-किन शब्दों का प्रयोग किया है, पहले वे शिष्टाचार का पालन करें।
मोदी जी ने लगाया बोनस पर प्रतिबंध
किसानों को लेकर भाजपा की ओर कोई घोषणा नहीं होने पर श्री बघेल ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार बनी तो मोदीजी ने बोनस पर प्रतिबंध लगाया, रमन सिंह ने बोनस नहीं दिया। हम देना चाहते हैं, मैंने चिट्ठी भी लिखी है। केंद्र सरकार अनुमति देगी तो हम दो साल का बोनस भी देंगे।
बीजेपी पर भरोसा नहीं
BJP के विकास का रॉकेट वाले वीडियो पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि, 15 लाख रुपए सबके खाते में पहुंच गए? मोदी सरकार बनते ही सबके अच्छे दिन भी आ गए? 2 करोड लोगों को हर साल नौकरियां भी मिल गईं? घोषणाएं तो कोई भी कर सकता है, लेकिन हमने 5 साल जनता के लिए काम किया है। छत्तीसगढ़ की जनता का कांग्रेस पर भरोसा है। बीजेपी पर भरोसा नहीं है।
जांच पर सवाल
ED की कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी लेखी के बयान पर CM भूपेश बघेल ने कहा- केंद्र को अब इंटरपोल से भी जांच करा लेना चाहिए। CBI जांच कराने हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। नान और पनामा की जांच ED क्यों नहीं करती? CM हिमंता बिसवा सरमा की जांच ED क्यों नहीं करती? अजीत पवार को क्लोजर रिपोर्ट क्यों भेजा? केंद्र सरकार महादेव ऐप को क्यों बंद नहीं कर रही है? क्या महादेव ऐप-केंद्र की कोई सांठगांठ है?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS