CG Election : असम के सीएम के बयानों पर बोले सीएम बघेल- हिमंता बिस्वा नया मुल्ला...प्याज ज्यादा खाएगा

CG Election : असम के सीएम के बयानों पर बोले सीएम बघेल- हिमंता बिस्वा नया मुल्ला...प्याज ज्यादा खाएगा
X
असम के सीएम हिमंता बिस्वा और सीएम बघेल के बीच जंग छिड़ गई है। हिमंता बिस्वा ने कहा था कि, कांग्रेस को वोट देना बाबर को प्रोत्साहन देना है। इसी का पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि...पढ़िए पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान तो हो चुका है। अब सभी पार्टियां दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच असम के सीएम हिमंता बिस्वा और सीएम बघेल के बीच जंग छिड़ गई है। हिमंता बिस्वा ने कहा था कि, कांग्रेस को वोट देना बाबर को प्रोत्साहन देना है। इसी का पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हिमंता बिस्वा नया मुल्ला, प्याज ज्यादा खाएगा। साथ ही कहा कि, निर्वाचन आयोग को ऐसे बयानों पर संज्ञान लेना चाहिए।

बीजेपी के घोषणापत्र की कोई गारंटी नहीं- सीएम बघेल

सीएम बघेल ने कहा कि, भाजपा की घोषणापत्र की कोई गारंटी नहीं है। लेकिन कांग्रेस के पांच वादों से सभी प्रभावित हैं। हमने फ्री एजुकेशन, बिजली, हेल्थ, सिलेंडर, राशन का वादा किया है। सभी वर्गों को महंगाई से राहत देने की घोषणाएं की है। सभी कांग्रेस के घोषणापत्र पर विश्वास कर रहे हैं। BJP के घोषणापत्र पर जनता को विश्वास नहीं है।

अडानी इनके खास हैं- सीएम बघेल

ED की कार्रवाई को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, डॉ. रमन सिंह के करीबी अधिकारी अडानी और नंबर दो के खास हैं। वहीं ED की कार्रवाई का पूरी स्क्रिप्ट तैयार की गई है। 17 नवंबर तक कार्रवाई भी होगी गिरफ्तारी भी होगी। मैंने पहले ही इसे लेकर आशंका जताई थी।

BJP हार रही है...इसलिए करा रही हमला...

मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि, BJP हार रही है, इसलिए हमले करा रही है। छत्तीसगढ़ में भाजपा डर गई है।

आचार संहिता का उल्लंघन किया...

BJP के महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म भरने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि, यह आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। महिलाएं BJP के वादे से प्रभावित नहीं होंगी, हमने सभी वादों में महिलाओं को राहत दी है।

Tags

Next Story