CG Election : सीएम तीन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, विकसित होगा ‘कमर्शियल हब’

CG Election : सीएम तीन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, विकसित होगा ‘कमर्शियल हब’
X
सीएम भूपेश बघेल आज नवा रायपुर अटलनगर के सेक्टर-35 में आयोजित समारोह में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- सीएम भूपेश बघेल आज नवा रायपुर अटलनगर के सेक्टर-35 में आयोजित समारोह में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 2 बजे होने वाले समारोह में ‘कमर्शियल हब’, 'एरोसिटी' और ‘शहीद स्मारक’,‘अमर जवान ज्योति स्मारक’ की आधारशिला रखेंगे। ‘शहीद स्मारक’ और ‘अमर जवान ज्योति स्मारक’ की स्थापना नवा रायपुर के ग्राम परसदा के व्हीआईपी बटालियन में 13 एकड़ में की जाएगी।

आपको बता दें, यह परियोजनाएं वाणिज्यिक गतिविधियों, बसाहट और निवेश को प्रोत्साहित करने में मददगार साबित होगी। इसके अलावा सीएम ‘छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ का भूमिपूजन करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन के नवीन मुख्यालय भवन का भी लोकार्पण करेंगे। वहीं 49.50 करोड़ रूपए की लागत से छत्तीसगढ़ कृषि भवन बनाया जाएगा।

Tags

Next Story