CG Election : कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में बोले सीएम- हमारी सरकार बटन दबाकर हर गरीब के खाते में पहुंचाती है पैसे, भाजपाई अपने मित्रों की करते हैं मदद

देवेश साहू - बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कृषक सह श्रमिक सम्मेलन के दौरान कृषकों और श्रमिकों को न्याय योजनाओं और श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण किया। इस खास मौके पर सीएम बघेल ने कहा कि, हमारी सरकार हर वर्ग के हित की सरकार है। हमने पिछले 5 साल में 20 लाख अतिरिक्त राशनकार्ड बनाए हैं, 73 लाख लोगों को चांवल दिया है, नमक भी निःशुल्क दे रहे हैं। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सबको मिल रहा है। 83 लाख परिवारों को 60 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि सब्सिडी के रूप में दे रहे हैं। गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को करोड़ों रुपए, बेरोजगारी भत्ता में 147 करोड़ रुपए हमने पांच महीने में दिए। हमारी सरकार बटन दबाती है तो गरीबों के खाते में पैसा जाता है। वहीं केंद्र सरकार जो बटन दबाती है तो उद्योगपतियों के खाते में पैसा जाता है।
पंजा का बटन दबाना है...
सांसद दीपक बैज (Deepak Baij) ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब, मजदूर, वर्ग का हित साधने के काम कर रही है। हमारी सरकार ने जनता के हित में काम किया है। हमारी सरकार आने के बाद कर्ज माफी, समर्थन मूल्य में धान खरीदी, आदिवासियों की जमीन वापस करने का काम किया। हमने तीजा, पोरा जैसे संस्कृति से लोगों को जोड़ा और त्योहारों में अवकाश देने का काम किया।
प्रति क्विंटल धान की राशि बढ़ेगी...
उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के सम्मेलन में हजारों करोड़ रुपये की राशि दी की गई। इस साल किसानों को मिलने वाली प्रति क्विंटल धान की राशि और बढ़ेगी। प्रति एकड़ ज्यादा राशि दी जा रही है, ऐसा किसी राज्य में नही हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS