CG Election : सीएम बोले- एक ईडी अफसर के घर चोरी हुई, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखाई गई... बृजमोहन का पलटवार- सीएम हाउस में भी हुई चोरी...क्या रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे...

CG Election : सीएम बोले- एक ईडी अफसर के घर चोरी हुई, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखाई गई... बृजमोहन का पलटवार- सीएम हाउस में भी हुई चोरी...क्या रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे...
X
सीएम बघेल और पूर्व मंत्री के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। सीएम ने कहा था कि, ED अधिकारी के घर चोरी हो गई है...लेकिन वे रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा रहे। इसी का पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा कि, सीएम हाउस में भी चोरी हुई है, क्या वह रिपोर्ट लिखाएंगे...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और पूर्व मंत्री के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। सीएम बघेल ने कहा था कि, ED अधिकारी के घर चोरी हो गई है...लेकिन वे रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा रहे। इसी का पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन (Brijmohan Agrawal) ने कहा कि, सीएम हाउस में भी चोरी हुई है, क्या वह रिपोर्ट लिखाएंगे ?

हमे हिदायत न दें…तो बेहतर होगा...

पितृपक्ष में भाजपा की लिस्ट जारी करने को लेकर सीएम भूपेश ने भाजपा को हिदायत दी थी। इसको लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा कि, सीएम अपनी राय अपनी पार्टी को दें...हमारी हमारी पार्टी में देने की जरूरत क्या है? टिकट देने की शुरुआत हमने पितृ पक्ष के पहले ही कर दी थी।

वोट के लिए कर रहे राजनीति...

पूर्व मंत्री बृजमोहन ने (Brijmohan Agrawal) सीएम (Bhupesh Baghel) पर तंज कसते हुए कहा कि, वोट की राजनीति के लिए सीएम धार्मिक कार्यों में शामिल हो रहे हैं। पंडित जी और भगवान से पहले से माता-पिता की पूजा करवाते हैं, पितरों की पूजा करवाते हैं। सीएम ने ऐसा बयान देकर पूर्वजों और पितरों का अपमान किया है। पूर्वजों और पितरों का अपमान करने से जनता बदला लेगी।

Tags

Next Story