CG Election : मतगणना से पहले कलेक्टर ने ली अहम बैठक, तीन स्तरों पर होगी कड़ी सुरक्षा...

रामचरित द्विवेदी/मनेंद्रगढ़- छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में एमसीबी जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा के साथ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की, जिसमें जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रिया और इसके बेहतर संचालन के लिए प्रशासन की तैयारियों की जानकारी दी गई है।
बता दें, जिले के दोनों विधानसभा निर्वाचन की मतगणना छत्तीसगढ़ राज्य भंडारण निगम गोदाम चैनपुर में की जाएगी। मतगणना स्थल में 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना में अधिकारियों और राजनैतिक दलों को निर्धारित सीजीएसडब्ल्यूसी गोदाम में प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी तक बेरिकेटिंग लगा दी जाएगी।
14-14 टेबल लगाए जाएंगे...
दोनों विधानसभा के मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। इसके अलावा 2-2 टेबल डाक मतपत्र और ईटीबीपीएस (इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली) के लिए लगाये जाऐंगे। दोनों विधानसभा निर्वाचन के लिए मतगणना कार्य खत्म कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रेक्षक नियुक्त किए गये है।
मीडिया कक्ष और व्यवस्था का लिया जायजा...
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अभ्यर्थी और अभिकर्ताओं के साथ बैठक के बाद भंडारण निगम गोदाम चैनपुर मनेन्द्रगढ़ मतगणना स्थल और मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी में मीडिया सेन्टर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मीडियाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। मीडियाकर्मी 4-4 के समूह में एक बार में अन्दर आ-जा सकते हैं। उन्होंने इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और मतगणना प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही ईवीएम और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा करने के लिए किए गये उपायों की भी जानकारी दी।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था...
मतगणना केन्द्र और उसके आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, मतगणना केन्द्र के 100 मीटर की अंदर का क्षेत्र पैदल यात्रा का रहेगा। जिसमें वाहन नहीं ले जा सकते, सुरक्षा घेरे के बाहरी स्तर से ही सबको चेकिंग से गुजरना होगा। डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जाएगी। परिचय पत्र के अलावा बाकी कोई सामग्री जैसे – मोबाइल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, स्मार्ट वॉच, पेन, बीड़ी, सिगरेट, पान, गुटका, माचिस इत्यादि भी मतगणना स्थल पर नहीं ले जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS