CG Election : कांग्रेस और भाजपा…किसके नेता टिकाऊ ? भाजपा में हुई रायशुमारी...तो कांग्रेस में चली दावेदारी...

CG Election : कांग्रेस और भाजपा…किसके नेता टिकाऊ ? भाजपा में हुई रायशुमारी...तो कांग्रेस में चली दावेदारी...
X
भाजपा में सीटों के लिए कोर कमेटी में शामिल पदाधिकारियों से रायशुमारी कर नाम लिए जा रहे है। वहीं कांग्रेस में इस बार दावेदारों से फार्म लेकर पांच जिताऊ नामों की सेलेक्ट करने की प्रक्रिया चल रही है।...पढ़े पूरी खबर

यशवंत गंजीर/कुरूद- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में कुछ ही महीने बाकी रह गए है। भाजपा ने तो प्रदेश के 21 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है, जबकि अन्य सीटों के लिए कोर कमेटी में शामिल पदाधिकारियों से रायशुमारी कर नाम लिए जा रहे है। वहीं कांग्रेस में इस बार दावेदारों से फार्म लेकर पांच जिताऊ नामों की सेलेक्ट करने की प्रक्रिया चल रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, कांग्रेस में कुरूद विधानसभा (Kurud Assembly) से दावेदारों की ज्यादा फार्म आने के बाद असमंजस की स्थिति में पड़े ब्लाक अध्यक्षों ने बीते 23 अगस्त को कोर कमेटी की बैठकें की और पांच-पांच नामों का पैनल तैयार करके जिला कांग्रेस कमेटी को सौंप दिया है। कुरुद विधानसभा में कांग्रेस के तीन ब्लाक हैं...कुरुद, भखारा और मगरलोड शामिल है। इन तीनों ब्लाक अध्यक्षों ने अपने-अपने जिताऊ प्रत्याशियों के नाम भेज दिए है। वहीं भाजपा में बतौर पर्यवेक्षक अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने शक्तिकेन्द्र से लेकर विधानसभा के कोर कमेटी के सदस्यों से चर्चा के बाद बंद कमरे में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करने के लिए कुरूद से जिताऊ प्रत्याशियों के नाम और चुनाव जीतने के लिए जरूरी सुझाव लिए।

भाजपाइयों ने कहा...टिकट तय...

पार्टी सूत्रों की माने तो यहां हालातों के आधार पर जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देने पर कार्यकर्ताओं ने अपनी राय दी है। वहीं कुछ दावेदारों ने भी पर्यवेक्षक के सामने मांग रखी है। भाजपा कार्यकर्ताओं और मंडल पदाधिकारी से जो चर्चा हुई उसके अनुसार यह चर्चा करना सिर्फ औपचारिकता है, निर्णय तो प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व के सामने किया जा चुका है। यह सिर्फ कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।

किन दावेदारों को प्राथमिकता...

गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस में इस बार ब्लाक अध्यक्षों ने बाहुल्य मतदाताओं वाले समाज के दावेदारों को प्राथमिकता न देकर जिताऊ प्रतीत प्रत्याशियों को ज्यादा महत्त्व दिया है। हालांकि अंतिम पांच नामों के क्रम में कौन-कौन है। यह सार्वजनिक नही हुए है, बावजूद इसके पांच नाम तय करने में मतदान की प्रक्रिया एक ही समाज और परिवार से तीन नाम दिए जाने, इसके अलावा बहुसंख्यक समाज के दावेदारों को तवज्जों नही देने की बात सामने आई है। जिस पर आंतरिक विरोध के साथ समाज के वे दावेदारों ने अपनी दावेदारी सीधे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के पास दी है।

Tags

Next Story