CG Election : कांग्रेस को अपने काम पर भरोसा, भाजपा गिना रही नाकामियां

रायगढ़। सवाल- चुनाव के क्या मुद्दे होंगे।
जवाब - 15 साल बनाम पांच साल सरकार का पांच साल का कार्य और सरकार की योजनाए जिन्हें जन जन का विश्वास हासिल है सड़क जिन्हें बनाया जा रहा है किसानों की कर्ज माफी हुई है, पहले 15 क्विंटल धान की खरीद होती थी जिसे बढ़ाकर 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा हो चुकी है विजली के दरों में रियायत सरकार बनने के बाद से ही दिया जा रहा है ये कार्य है जिन्हें लेकर हम जनता के बीच जाएंगे प्रमुख मुद्दे होंगे।
सवाल- इस बार के चुनाव में क्या चुनौतियां है।
जवाब - हर चुनाव में चुनौती होती है लेकिन मेरा विश्वास है क्षेत्र के लोगो ने विकास को महसूस किया है जिस सड़क के लिए हम लोग भाजपा शासन में आंदोलन किये जेल गए वो सड़क का निर्माण प्रारम्भ हो गया है आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खुले है हमारे गरीब गुरबा आदिवासी बच्चों को आत्मानन्द स्कूल के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा मिल रही है कालेज खुले है पहले कालेज पढ़ने के लिए शहरों की ओर जाना पड़ता था आई टी आई खुले है दो साल कोरोना काल मे विकास कार्य रुक गए थे सारा शासन प्रशासन लोगो को जिंदगी बचने में लगा था।
सवाल- गुटबाजी कितनी है और इसका मुकाबला कैसे करेंगे।
जवाब - मेरे विधानसभा में कमी हम लोगो को गुटबाजी का सामना नही करना पड़ता यहां पूरी कांग्रेस पार्टी एक होकर चुनाव लड़ती है। किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नही है।
सवाल- जातीय समीकरण की क्या स्थिति है।
जवाब- राठिया समाज का समर्थन हम लोगो के साथ ही रहा है सिर्फ राठिया समाज ही नहीं पूरे आदिवासी समाज उरांव कंवर तेली, अघरिया का सपोर्ट कांग्रेस के साथ है मैं और मेरे पिता कभी भी यह सोचकर काम नहीं किये की किस समाज का व्यक्ति प्रभावित होगा यह देखकर काम नहीं किये है
सवाल- पिता के बिना आपका यह पहला चुनाव है उनकी कमी कितना महसूस कर रहे है।
जवाब- पिता की कमी कभी पूरी नही हो सकती मैं दोनों विधानसभा चुनाव 2013 एवम 2018 अपने पूज्य पिता के मार्गदर्शन में लड़ा था उनके हर एक ज्ञान को मैंने आत्मसात किया है यह कहना सही होगा कि इस बार मुझे अपने पिता का प्रत्यक्ष साथ नही मिल रहा है लेकिन मेरे स्व पिता जहाँ भी है वहां से मुझे परोक्ष रूप से आशीर्वाद दे रहे है मुझे हर पल यही लगता है कि कोई ऐसी शक्ति मेरे साथ है जो आज भी मेरा मार्गदर्शन कर रही है।

सवाल- आपको भाजपा ने धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है कैसा महसूस कर रहे है।
जवाब - गौरवान्वित महसूस कर रहा हु जो विश्वास विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ने मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता पर किया है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है जो यह बताता है। कि यह सिर्फ भाजपा में ही सम्भव है अब कांग्रेस को ही देख लीजिए पिछले 46 साल से एक ही परिवार के पास इस विधानसभा की उम्मीदवारी है।
सवाल- किन मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव।
जवाब - कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल के पूरी तरह से विफलता चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो, नागरिकों की सुरक्षा के क्षेत्र में हो या विकास कार्य के क्षेत्र में पूर्व की सरकार के कार्यों को भी यह नहीं बढ़ा पाए और न ही नए कार्य कर पाए कांग्रेश के 5 साल के कार्यकाल में चोरी, डकैती, लूटमार, बलात्कार, गुंडागर्दी, बालू की तस्करी, कबाड़ की तस्करी, कोयले में घोटाला, शराब की घोटाले, सरकारी नौकरी के भर्ती में घोटाले, पीएससी भर्ती घोटाले में यूं कहूं तो यह घोटालेबाज की सरकार है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
सवाल- भाजपा की टिकिट के कई दावेदार थे गुटबाजी से कैसे निपटेंगे ।
जवाब - धरमजयगढ़ विधानसभा में गुटबाजी जैसी कोई बात नही है ये पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि जिसको टिकिट मिलेगी उसके लिए सभी एकजुट होकर काम करेंगे सभी एकजुट है और भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सवाल- जातीय समीकरण का कितना लाभ हानि होने जा रहा है ।
जवाब - धरमजयगढ़ विधानसभा में राठिया और कंवर समाज के लोग लगभग 65 हजार है. ईसाई 30 हजार, मंजवार, बैगा 15-17 हजार, अग्रवाल 2 हजार, अगरिया, तेली, साहू 12 हजार और बंगाली 20 हजार हैं इसमे सभी समाज का समर्थन प्राप्त हो रहा है कोई भी समाज कांग्रेस से खुश नही है अब तो कांग्रेस की वास्तविकता ईसाई समाज भी समझने लगा है कई ईसाई बन्धु खुलकर समर्थन कर रहे है।
सवाल- अगर आप विधायक बनते है तो आपकी प्राथमिकता क्या होगी ।
जवाब- सड़कों पर काम करेंगे स्कूलों में अध्यापक हो अस्पताल में डॉक्टर हो दवाई हो धरमजयगढ़ विधानसभा सीट में लगभग 80 फीसद क्षेत्र जंगल है. यहां के आदिवासी वनोपज महुआ फल, बीड़ी पत्ता, चिरौंजी, जामुन को जमा करके बेचते हैं. उन्हें इनका सही कीमत मिल सके वन्यजीवों का खतरा बना रहता है, क्षेत्र में हाथियों से अब तक दर्जनों लोगों की जान ले ली है. साथ ही फसलों को भी खूब नुकसान पहुंचाया है. सेफ कॉरिडोर बने जिससे वन्य जीव और मनुष्य दोनों सुरक्षित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS