CG Election : कांग्रेस ने बांटा जातिगत समीकरण के आधार पर टिकट, आदिवासी- ओबीसी पर अधिक फोकस

सुरेंद्र शुक्ला - रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (assembly elections)के लिए कांग्रेस (Congres)ने अपने प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं। पहली और दूसरी सूची मिलाकर 83 विधानसभा सीटों (assembly seats)पर अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किए है। कांग्रेस ने जातिगत समीकरण को ध्यान मे रख कर टिकट बांटा है। कांग्रेस ने ओबीसी (OBC) से ज्यादा आदिवासी नेताओं पर फोकस किया है। 83 में से 32 सीट पर आदिवासी वर्ग के नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने अब तक जारी सूची में विधानसभा सीटों पर 14 महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं 47 वर्तमान विधायकों पर फिर से भरोसा किया है। वहीं जातिगत समीकरण को देखें तो कांग्रेस ने सामान्य वर्ग से 14 प्रत्याशी घोषित किए हैं। ओबीसी से 26, अनुसूचित जाति से 9, अनुसूचित जनजाति से 32 और अल्पसंख्यक से 2 नेताओं को पार्टी ने प्रत्याशी अल्पसंख्यक से 2 नेताओं को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस ने एसटी आरक्षित सीटों से ज्यादा आदिवासी नेताओं पर भरोसा किया है।
आदिवासी नेताओं पर लगाया दांव
राज्य में 32 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति जनसंख्या है और विधानसभा के 90 सीट में से 29 सीट इन वर्ग के लिए आरक्षित है। कांग्रेस ने अब तक जारी सूची में 32 आदिवासियों को मौका दे चुकी है। बताया जाता है कि कांग्रेस पर 2018 के चुनाव में आदिवासियों ने भरोसा जताया था। 29 आरक्षित सीटों में 27 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज किया था। माना जा रहा है कि कांग्रेस अब फिर से 2018 के परिणाम को दोहराने करने के लिए आदिवासियों पर दांव लगा रही है।
यहां से आदिवासी नेताओं को उतारा
चित्रकोट से दीपक बैज, कोंडागांव से मोहन मरकाम, डौंडीलोहरा से अनिला भेड़िया, मोहला मानपुर से इंदरशाह मंडावी, अंतागढ़ से रूपसिंह पोटाई, भानूप्रतापपुर से सावित्री मंडावी, कांकेर से शंकर ध्रुव, केशकाल से संतराम नेताम, नारायणपुर से चंदन कश्यप, बस्तर से लखेश्वर बघेल, दंतेवाड़ा से छबिंद्र कर्मा, बीजापुर से विक्रम मंडावी, कोंटा से कवासी लखमा, भरतपुर- सोनहत से गुलाब सिंह कमरो, बसना से देवेंद्र बहादुर सिंह, कटघोरा से पुरषोत्तम कंवर, प्रेमनगर से खेलसाय सिंह, प्रतापपुर से राजकुमारी मरावी, रामानुगंज से डॉ. अजय तिर्की, सामरी से विजय पैकरा, लुण्ड्रा से डॉ. प्रीतम राम, जशपुर से विनय कुमार भगत, कुनकुरी से यूडी मिंज, पत्थलगांव से रामपुकर सिंह, धर्मजयगढ़ से लालजीत सिंह राठिया, लैलूंगा से विद्यावती सिदार, रामपुर से फूलसिंह राठिया, पाली तानाखार से दुलेश्वर सिदार, मरवाही से डॉ. केके ध्रुव, बिंद्रानवागढ़ से जनक लाल ध्रुव, भटगांव से पारसनाथ राजवाड़े और सीतापुर से अमरजीत भगत को टिकट दिया गया है।
एससी वर्ग 9 और अल्पसंख्यक वर्ग के 2 को टिकट
आरंग से डॉ शिवकुमार डहरिया, नवागढ़ से गुरु रूद्रकुमार, डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, मुंगेली से संजीत बनर्जी, मस्तूरी से दिलीप लहरिया, पामगढ़ से शेषराज हरबंश, बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे और अहिवारा से निर्मल कोसरे का नाम है। इसके अलावा अल्पसंख्यक में कवर्धा से मोहम्मद अकबर और बेमेतरा से आशीष छाबड़ा को टिकट दिया गया है।
सामान्य वर्ग के इनको दिया टिकट
अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव, कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, साजा से रविंद्र चौबे, कोटा से अटल श्रीवास्तव, तखतपुर से रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर से शैलेश पांडे, बेलतरा से विजय केसरवानी, अकलतरा से राघवेंद्र सिंह, रायपुर से ग्रामीण पंकज शर्मा, रायपुर से पश्चिम विकास उपाध्याय, रायपुर से दक्षिण महंत रामसुंदर दास, राजिम से अमितेश शुक्ल, दुर्ग शहर से अरुण वोरा, बलौदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मैदान में उतारा गया है।
ओबीसी वर्ग के 26 नेताओं को टिकट
पाटन से भूपेश बघेल, खरसिया से उमेश पटेल, सक्ति से डॉ चरणदास महंत, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, पंडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, राजनांदगांव से गिरीश देवांगन, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, खल्लारी से द्वारकाधीश यादव, भाटापारा से इंदरकुमार साव, धरसीवा से छाया वर्मा, अभनपुर से धनेंद्र साहू, कुरूद से तारिणी चंद्राकर, संजारी से संगीता सिन्हा, गुंडरदेही से कुंवर सिंह निषाद, वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर, भिलाई नगर से देवेंद्र यादव, जगदलपुर से जितिन जायसवाल, रायगढ़ से प्रकाश नायक, लोरमी से थानेश्वर साहू, बिल्हा से सियाराम कौशिक, जांजगीर चांपा से व्यास कश्यप, चंद्रपुर से रामकुमार यादव, जैजैपुर से बालेश्वर साहू और मनेंद्रगढ़ से रमेश सिंह को टिकट मिला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS