CG Election : यहां कांग्रेस नेता के घर उड़नदस्ता दल का छापा, मिलीं 21 धोतियां

CG Election : यहां कांग्रेस नेता के घर उड़नदस्ता दल का छापा, मिलीं 21 धोतियां
X
मौजूद लोगों ने छापा मार करवाई से डरकर 21 नग धोती और कांग्रेस छाप 30 झंडा घर के बाहर फेंक दिया। जिसे उड़न दस्ता दल को घर में सामग्री ना मिलकर घर से बाहर मिला, जिसे उड़न दस्ता दल द्वारा बतौली थाने के सुपुर्द नामा किया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली/ सेदम। सीतापुर (sitapur) विधानसभा क्षेत्र के बतौली (batauli) विकासखंड में सूबे के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत द्वारा बतौली के क्षेत्रवासियों को लुभाने लगातार क्षेत्र में सामग्री का वितरण किए जाने की शिकायत पर उड़नदस्ता दल लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले तीन दिनों के अंदर बतौली क्षेत्र में लगातार मतदाताओं को लुभाने के लिए वितरण करने को रखी गई सामग्री बतौली थाने के सुपुर्द नामा किया गया है।

शुक्रवार को विकास खंड बतौली (batauli) के पोकसरी भालूबार में काँग्रेस नेता जयलाल के घर उड़नदस्ता दल बतौली द्वारा छापा मारा गया। मौजूद लोगों ने छापा मार करवाई से डरकर 21 नग धोती और कांग्रेस छाप 30 झंडा घर के बाहर फेंक दिया। जिसे उड़न दस्ता दल को घर में सामग्री ना मिलकर घर से बाहर मिला, जिसे उड़न दस्ता दल द्वारा बतौली थाने के सुपुर्द नामा किया गया है। इस कार्रवाई से कांग्रेस नेता जय लाल डरे हुए हैं, जबकि क्षेत्र में उड़न दस्ता दल के कार्रवाई से क्षेत्र के राजनीतिक दल (political party) सकते में हैं।

Tags

Next Story