CG Election : कांग्रेस का घोषणा पत्र आज होगा जारी...इन प्रमुख वादों को किया जा सकता है ऐलान...

CG Election : कांग्रेस का घोषणा पत्र आज होगा जारी...इन प्रमुख वादों को किया जा सकता है ऐलान...
X
चुनाव से पहले भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। अब कांग्रेस भी आज घोषणा पत्र जारी करने वाली है। दोपहर 2 बजे जारी घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- चुनाव से पहले भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। अब कांग्रेस भी आज घोषणा पत्र जारी करने वाली है। दोपहर 2 बजे जारी घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा। सभी संभाग मुख्यालयों के वरिष्ठ नेता इसका ऐलान करेंगे और प्रभारी प्रभारी कुमारी सैलजा घोषणा पत्र को लॉन्च करेंगी।

बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगाव में घोषणा पत्र जारी करेंगे। वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर को जारी करेंगे। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सरगुजा में जारी करने वाले हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत बिलासपुर में घोषणा पत्र का ऐलान करेंगे। साथ ही घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर कवर्धा में घोषणा पत्र जारी करेंगे।

ये हैं प्रमुख वादे...

कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ, जातिगत जनगणना, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास, तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को 4000 रुपये वार्षिक बोनस, लघु वनोपज की समर्थन मूल्य में 10 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे, सभी सरकारी स्कूलों-कालेजों में केजी से पीजी तक शिक्षा निशुल्क, गरीबों को 10 लाख बाकी को पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क इलाज, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपये। सिलिंडर रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी, 200 यूनिट तक बिजली निश्शुल्क जैसी तमाम बातें प्रचार-प्रसार में जिक्र की गई है।

Tags

Next Story