CG Election : पीसीसी मुख्यालय पहुंचे केशकाल के कांग्रेसी, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष मेनन पर पार्टी विरोध का लगाया आरोप.. हटाने की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदान (voting)संपन्न होने के दूसरे ही दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं (congress workers)का एक समूह शिकायत लेकर पीसीसी (PCC) मुख्यालय यानी राजीव भवन (Rajiv Bhawan)पहुंच गया। बड़ी संख्या में पहुंचे ये कार्यकर्ता केशकाल के बताए जा रहे हैं।
रायपुर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता केशकाल से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम (Congress candidate Santram Netam) के साथ आए बताए जा रहे हैं। ये कार्यकर्ता पीसीसी मुख्यालय के बाहर अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष अमीन मेनन (Minority Congress President Amin Menon)को हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। श्री नेताम ने बताया कि वे PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज से मिलने पहुंचे हैं। प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने अमीन मेनन पर चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है।
नारेबाजी को लेकर बहस
पीसीसी दफ्तर के बाहर शोर और नारेबाजी सुनकर मुख्यालय प्रभारी मलकीत सिंह गैंदू उनको मनाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं को नारा लगाने से मना करने को लेकर श्री नेताम और श्री गैंदू में बहस भी हुई। संतराम समर्थकों का कहना था कि, कार्यवाही नहीं हुई तो हम सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद मलकीत सिंह गैंदू संतराम नेताम को भीतर लेकर गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS