CG Election : यहां भी उठने लगी स्थानीय प्रत्याशी की मांग, कई आदिवासी नेता हुए एकजुट...बोले-प्रत्याशी नहीं बदला गया तो लड़ाएंगे निर्दलीय

आकाश सिंह पवार/पेंड्रा- छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-मरवाही विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों राजनीति गर्म होती जा रही है और कांग्रेस पार्टी में फूट पढ़ने की संभावना शुरू हो गई है। भले ही मरवाही सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है और कांग्रेस पार्टी ने यहां एक बार फिर वर्तमान विधायक डॉ. के के ध्रुव को टिकट दिया है। लेकिन अब कांग्रेस पार्टी में ही स्थानीय बनाम बाहरी व्यक्ति का मुद्दा गरमता हुआ नजर आ रहा है।
बता दें, स्थानीय व्यक्ति को छोड़कर मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव को टिकट मिलने से नाराज कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। जो कांग्रेस पार्टी और प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव के लिए बहुत बड़ा चुनौती साबित हो रहा है। स्थानीय व्यक्ति को टिकट नहीं मिलने से नाराज आदिवासी नेताओं ने बगड़ी गांव के देवी चौरा में बैठक रखकर रणनीति बनाना शुरू कर दी और अभी भी कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव का टिकट बदलकर स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग की जा रही है।
मांग नहीं की पूरी...
अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो जल्द बड़ी निर्णय लेकर आदिवासी समाज की तरफ से स्थानीय निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने की बात कही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के इन बागी आदिवासी नेताओं को मनाने में कांग्रेस पार्टी और डॉक्टर के के ध्रुव कामयाब हो पाते हैं या फिर कांग्रेस पार्टी में फूट पड़ती है...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS