CG Election : प्रत्याशी को लेकर एक बार फिर विचार करने की उठी मांग...पूर्व विधायक ने कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़

CG Election : प्रत्याशी को लेकर एक बार फिर विचार करने की उठी मांग...पूर्व विधायक ने कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़
X
कांग्रेस विधायक को प्रत्याशी बनाने को लेकर एक बार फिर विचार करने के लिए कांग्रेस प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन का आयोजन किया गया...पढ़े पूरी खबर

चंद्रप्रकाश टोंडे/सिमगा- कांग्रेस विधायक को प्रत्याशी बनाने को लेकर एक बार फिर विचार करने के लिए कांग्रेस प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक चैतराम साहू और सुनील माहेश्वरी, अमित राधेश्याम शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष डॉ बसंत भृगु, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


कांग्रेस नेता सतीश ने क्या कहा...

इस आयोजन में लगभग 3000 से अधिक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के उदबोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश अग्रवाल ने कहा कि, हमारी सरकार बहुत सारी जनकल्याणकारी योजना लाई है, उसका लाभ कांग्रेस पार्टी को जरूर मिलेगा, 5 सालों से कांग्रेस पार्टी मे सक्रिय और समर्पण भाव से कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ताओं के भावनाओं को सम्मान मिलेगा। जिससे उत्साहित होकर पूरे जोश खरोश से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की कोशिश रहेगी। वहीं उपस्थित सभी मुख्य दावेदारों ने भी एक स्वर में कहा कि जो दावेदारी के रेस मे 5 सालों से निष्ठा और समर्पण भावना से लगे हुए थे। उन्हें दरकिनार कर घर में बैठकर सोने वाले को टिकट सौंप दिया गया।

प्रत्याशी को लेकर फिर से विचार करें- चैतराम

प्रत्याशी के चयन को लेकर पूर्व विधायक चैतराम साहू ने कहा कि, किसी धर्म गुरु के कहने से टिकट दे देना 5 सालों से पार्टी से जुड़कर हर स्तर पर पार्टी के कार्यों मे सक्रिय होकर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। हम पार्टी से दिल्ली और रायपुर जाकर कार्यकर्ताओं की भावनाओं को अवगत कराकर विचार की गुजरिश करेंगे, ताकी पार्टी के प्रति सजकता, एकजुटता बनी रहे, वहीं उपस्थित हजारों की भीड ने प्रत्याशियों ने फिर से विचार करने का समर्थन किया।

ये भी कार्यक्रम में हुए शामिल...

अमित बंटी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि, जिसका पार्टी के सर्वे में नाम आया है। उसको टिकट मिलना चाहिए, इसके बाद डॉ. बसंत भृगु ने सभी का आभार व्यक्त किया और मंच में आदिवासी समाज से प्रमुख बंशी नेताम, सतनामी समाज से राम कुमार डहरे,साहू समाज ढेलुराम साहू,खुबीराम साहू,सेन समाज से डोमार सेन,देवांगन समाज से कुंजिराम,सिन्धी समाज से रवि मंधन,ठाकुर समाज से भुवन सिंह ठाकुर,ब्राम्हण समाज से सत्यनारण जोशी लगभग सभी समाज के प्रमुख और पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Tags

Next Story