CG Election : देवजी भाई ने खरीदा नामांकन फार्म…बोले- मेरे नाम पर नहीं आया भाजपा का B फार्म तब निर्दलीय लड़ने पर करूंगा विचार...

CG Election : देवजी भाई ने खरीदा नामांकन फार्म…बोले- मेरे नाम पर नहीं आया भाजपा का B फार्म तब निर्दलीय लड़ने पर करूंगा विचार...
X

रायपुर- टिकट नहीं देने पर नाराज चल रहे धरसीवा से भाजपा विधायक ने नामांकन फार्म खरीद लिया है। उन्होंने धरसीवा विधानसभा से भाजपा कैंडिडेट के रूप में यह फार्म खरीदा है। इसे खरीदने के बाद उन्होंने कहा कि, मुझे अभी भी भाजपा पर विश्वास है। पार्टी प्रत्याशी बदलने को लेकर एक बार फिर विचार कर सकती है। साथ ही कहा कि, अगर B फार्म नहीं मिला तो कार्यकर्ताओं से बातचीत करके निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लूंगा...

BJP के पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने हरिभूमि.कॉम से खास बातचीत करते हुए बताया कि, मैं बीजेपी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं...लेकिन इस वक्त परिस्थिति और टिकट वितरण से कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है। इसलिए कार्यकर्ताओं की बात सुनकर जल्द ही निर्णय लेने का मन बनाया है। कार्यकर्ताओं का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि भाजपा को सत्ता में लाना है। लेकिन जिस तरह से टिकट बांटे गए हैं। उससे प्रतीत नहीं होता कि, हम लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।

Tags

Next Story