CG Election : बागी होने पर बोले देवजीभाई- परिस्थिति और टिकट वितरण से कार्यकर्ताओं में मायूसी...जल्द लूंगा फैसला

CG Election : बागी होने पर बोले देवजीभाई- परिस्थिति और टिकट वितरण से कार्यकर्ताओं में मायूसी...जल्द लूंगा फैसला
X
चुनाव से पहले भाजपा के नेता हो या कांग्रेस के...टिकट कटने का दुख जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में BJP के पूर्व विधायक देवजीभाई ने हरिभूमि.कॉम से खास बातचीत करते हुए बताया कि...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- चुनाव से पहले भाजपा के नेता हो या कांग्रेस के...टिकट कटने का दुख जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में BJP के पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने हरिभूमि.कॉम से खास बातचीत करते हुए बताया कि, मैं बीजेपी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं...लेकिन इस वक्त परिस्थिति और टिकट वितरण से कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है। इसलिए कार्यकर्ताओं की बात सुनकर जल्द ही निर्णय लेने का मन बनाया है। कार्यकर्ताओं का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि भाजपा को सत्ता में लाना है। लेकिन जिस तरह से टिकट बांटे गए हैं। उससे प्रतीत नहीं होता कि, हम लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।

बता दें, धरसीवां से भाजपा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने धरसीवां या रायपुर उत्तर से चुनाव लड़ने का मन बनाया था। पुराने लोगों को टिकिट दिए जाने के बाद से उनको भी लगा की उन्हें मौका दिया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं...

सोशल मीडिया से पदनाम हटाया...

बता दें, देवजी भाई पटेल धरसींवा से 3 बार के विधायक रहे हैं। इस बार उन्होंने भाजपा से नाराजगी के चलते अपने सोशल मीडिया से X बीजेपी पदनाम हटाकर धरसीवां का सेवक लिख दिया है। हालांकि वे निर्दलीय या दूसरे दल से लड़ सकते हैं। इसी बीच JCCJ और 'आप' लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं भाजपा के नेता भी उनसे संपर्क करने में जुटे हुए हैं।



Tags

Next Story