CG Election : डॉ. रमन बोले- कांग्रेस सरकार से छत्तीसगढ़वासियों का भरोसा उठ गया...जनता वादों का हिसाब मांग रही है...

CG Election :  डॉ. रमन बोले- कांग्रेस सरकार से छत्तीसगढ़वासियों का भरोसा उठ गया...जनता वादों का हिसाब मांग रही है...
X
दोनों पार्टियों के बीच घोषणा पत्र को लेकर वार-पलटवार जारी है। एक तरफ कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा पीएससी घोटले को लेकर जांच के तमाम वादे कर रही है। इसी बीच पूर्व सीएम डॉ. रमन सिहं ने घोषणा पत्र को लेकर कहा कि...पढ़िए पूरी खबर

रायपुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले दोनों पार्टियों के बीच घोषणा पत्र (Manifesto) को लेकर वार-पलटवार जारी है। एक तरफ कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा पीएससी घोटले को लेकर जांच के तमाम वादे कर रही है। इसी बीच पूर्व सीएम डॉ. रमन सिहं ने घोषणा पत्र को लेकर सीएम बघेल पर पलटवार करते हुए कहा कि, जनता का सरकार से भरोसा उठ गया है। भरोसा तोड़ने का काम भूपेश बघेल ने किया है। जन घोषणा पत्र का जनता हिसाब मांग रही है। घोषणा पत्र के 19 वादे अब भी अधूरे हैं।

दूसरे राज्य देखने की क्या जरूरत- डॉ. रमन

राजस्थान में ईडी की कार्यवाही को लेकर सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) के बयान पर डॉ. रमन (Dr. Raman Singh) ने कहा कि, ईडी की कार्रवाई होती है, आईटी डिपार्टमेंट जांच करता है। उसके बाद भ्रष्टाचार का मामला सामने आता है। छत्तीसगढ़ में इतने सारे मामले सामने आ गए हैं तो फिर दूसरे राज्य को देखने की जरूरत क्या है। छत्तीसगढ़ में लगातार कार्यवाही हो रही है। न्यायालय में प्रमाणित सही दस्तावेज भी प्रस्तुत किए हैं।

700 करोड़ का लेनदेन हुआ- डॉ. रमन

सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कुछ दिन पहले कहा था कि, ईडी के अफसर कुत्ते-बिल्ली की तरह घूम रहे हैं। इस पर डॉ. रमन ने तंज कसते हुए कहा कि, करप्शन बंद कर दें, अगर ऐसा कर लेंगे तो फिर ED क्यों कार्यवाही करेगी, अभी नया भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जिसमें करप्शन करके 700 करोड़ का लेनदेन हुआ है। कस्टम मिलिंग में अवैध रूप से वसूली हो रही है। इस तरह मामले आयेंगे तो ED हाथ पर हाथ धर के बैठेगी तो नहीं...

कांग्रेस का सफाया होगा- डॉ. रमन

सीएम भूपेश (CM Bhupesh Baghel) के नामांकन के वक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के शामिल होने को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, कांग्रेस का कोई नेता आ जाए तो कोई भी आपत्ति भूपेश को नहीं है। बीजेपी में अगर कोई नेता आता है तो तकलीफ होती है। इस बार के चुनाव में वैसे भी कांग्रेस का सफाया होने जा रहा है।

Tags

Next Story