CG Election : दिवाली के चलते तीन दिन चुनाव कैंपेन पर पड़ेगा असर

CG Election  : दिवाली के चलते तीन दिन चुनाव कैंपेन पर पड़ेगा असर
X
कांग्रेस-बीजेपी के साथ दूसरे दल पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पहले चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। दूसरे चरण में दोनों पार्टियों के प्रचार के बीच दीपावली त्यौहार भी आ रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। दोनों प्रमुख दलों ने यह देखा है कि अब तक पहले चरण के मई स्टार प्रचारकों के माध्यम चुनाव (election)से कैंपेन (campaign)चलाया गया। अब त्यौहार के दिन 12 को नेताओं की सभाएं नहीं हो पाएंगी। ऐसे में 13 और 14 को सभा कराने पर जोर दिया जा रहा है। गांवों में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का शुभ माना जाता है, लेकिन अमावस्या के कारण यह 14 को मनाया जाएगा। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में इस दिन प्रचार न के बराबर होगा | । अब 15 नवंबर को प्रचार को अंतिम दिन होगा। निर्वाचन नियम के अनुसार चुनाव के 48 घंटे पहले प्रचार थम जाता है।

सोशल मीडिया पर कैंपेन हुआ तेज

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections)में नेता जहां एक तरफ सभाओं के जरिए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं वहीं सोशल मीडिया (social media)पर कैंपेन कर रहे हैं। एक्स के जरिए दोनों प्रमुख राजनीतिक दल एक दूसरे पर चुनावी मुद्दों को लेकर सवाल कर रहे हैं। सियासी घमासान को लेकर त्यौहार के तीन दिनों में सोशल मीडिया में प्रचार का अच्छा माध्यम हो सकता है।

दिवाली के चलते तीन दिन चुनाव कैंपेन पर पड़ेगा असर

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों के बाद अब 70 सीटों पर मतदान होना है। कांग्रेस-बीजेपी के साथ दूसरे दल पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पहले चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। दूसरे चरण में दोनों पार्टियों के प्रचार के बीच दीपावली त्यौहार भी आ रहा है। शुक्रवार को धनतेरस से इसकी शुरूआत होगी। चार दिन लोग अपने घरों में इसमें व्यस्त रहेंगे। ऐसे में प्रचार पर असर पड़ेगा। दूसरे चरण का प्रचार 15 नवंबर की शाम थम जाएगा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि प्रत्याशियों को तीन दिन प्रचार में लोगों के बीच जाने का मौका कम ही मिलेगा।

बढ़ सकता है मतदान का ग्राफ

विधानसभा चुनाव में होने वाले मतदान के लिए दीपावली का त्योह लाभकारी साबित होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि दीपावली का त्योहार मनाने के लिए वह लोग भी वापस अपने घरों पर आते हैं, जो रोजगार के लिए दूसरे शहर-राज्यों में पलायन कर गए हैं। दीपावली 12 नवंबर को है और विधानसभा चुनाव का मतदान 17 नवंबर को होगा, ऐसे में महानगरों से लौटे यह लोग मतदान करेंगे तो मतदान का ग्राफ बढ़ेगा।

Tags

Next Story