CG Election : आबकारी मंत्री लखमा बोले- मैं फिर मंत्री बनूं और भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री बनें, यही मेरी इच्छा

स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से भावी मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही बयानबाजियों के बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि, टीएस सिंहदेव, दीपक बैज बड़े नेता हैं। मैं दरी बिछाने वाला और झंडा उठाने वाला कार्यकर्ता। टीएस सिंहदेव और दीपक बैज की अपनी-अपनी राय है, लेकिन मेरी राय में आगे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ही होना चाहिए। श्री लखमा ने कहा कि, भूपेश बघेल देश के सबसे बढ़िया सीएम रहे हैं। उन्होंने आदिवासियों को लिए बहुत काम किया है।
कौन नहीं चाहता मंत्री बनना
वहीं इस सवाल पर कि, यदि कांग्रेस पार्टी जीतती है और सरकार आती है तो क्या कवासी लखमा फिर से मंत्री बनेंगे'? उन्होंने कहा- मंत्री बनना कौन नहीं चाहता। मैं भी चाहता हूं, लेकिन ये हाईकमान तय करेगा। वो बोलेंगे तो मंत्री बनूंगा, दरी बिछाने को बोलेंगे तो दरी बिछाऊंगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि, प्रदेश की सभी आदिवासी सीटों में कांग्रेस को जीत मिलेगी, प्रदेश के आदिवासी कांग्रेस के साथ हैं। पट्टा, पंचायती राज व्यवस्था से आदिवासी खुश हैं।
शहरों में काम नहीं हुआ इसके लिए मोदी और शाह जिम्मेदार
श्री लखमा ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी जो बोलती है वो करती है। वहीं भाजपा जुमलेबाज पार्टी है। श्री लखमा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में पिछली बार से ज्यादा सीट जीतकर कांग्रेस सत्ता में आएगी। छत्तीसगढ़ में 48 लाख लोगों ने वोट नहीं दिया, इस पर लखमा बोले- शहर में काम नहीं हुआ इसके जिम्मेदार मोदी और अमित शाह हैं। छत्तीसगढ़ में मोदी, अमित शाह ने कुछ नही किया, केवल ED और IT को भेजकर व्यापारी वर्ग को परेशान किया गया है। व्यपारी परेशान हैं, आने वाले समय में केंद्र में भी हमारी सरकार बनेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
शहरों में काम नहीं हुआ, इसलिए वोट नहीं पड़े
6 हजार व्यापारियों को GST ने नोटिस भेजा हैं, इस पर बोले लखमा- शहर में ढंग से काम नहीं हुआ, इसलिए शहर में वोट नहीं पड़े हैं, ये केंद्र का नियम है, कानून नही है। GST लगाकर व्यपारियों को परेशान किया गया है। व्यापारी अपने मेहनत से व्यापार कर रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS