CG Election : चुनावी मौसम से फूल बाजारों में आई बहार, डिमांड बढ़ी

CG Election : चुनावी मौसम से फूल बाजारों में आई बहार, डिमांड बढ़ी
X
भिलाई दुर्ग में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही धीरे धीरे सियासी माहौल गरमाने लगा है। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जिन प्रचार सामग्रियों के साथ जनता को रिझाने में जुटे हुए हैं, उनमें खूबसूरत और नाजुक फूलों की अहम भूमिका है। चुनाव के कारण फूल बाजार में बहार आ रही है। पढ़िए पूरी खबर...

विमलशंकर झा - भिलाई । प्रत्याशियों(candidates)व दिग्गजों के दौरे, सभाओं व रोडशो के लिए बढ़ी फूल मालाओं की मांग पांव छू लेने दो फूलों (flowers)को इनायत होगी। वरना हमको ही नहीं इनको भी शिकायत होगी.... इन दिनों चुनावी मौसम में नेताजी को फूलों की खुशबू बहुत भा रही है। उनकी इस मेहरबानी से फूल व्यवसायियों में खासा उत्साह है। विधानसभा चुनाव (assembly elections)के चलते ट्विनसिटी में चुनावी सभाओं और जनसंपर्क दौरों के दौरान पुष्पमाला की महक और ताजगी प्रत्याशियों के लिए सत्तासुंदरी को वरण करने तो फूल व्यवसायियों (flower businessmen)के लिए अच्छा मुनाफा पीटने का आकर्षक माध्यम बनी हुई है।विधानसभा चुनाव के चलते फूलों की बिक्री बढ़ रही है। भिलाई दुर्ग में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही धीरे धीरे सियासी माहौल गरमाने लगा है। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जिन प्रचार सामग्रियों के साथ जनता को रिझाने में जुटे हुए हैं, उनमें खूबसूरत और नाजुक फूलों की अहम भूमिका है। चुनाव के कारण फूल बाजार में बहार आ रही है। कांग्रेस भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशियों का स्वागत कार्यकर्ताओं और जनता द्वारा रोज फूलमालाओं से किया जा रहा है। कहीं जनसंपर्क दौरों के दौरान वार्डों में नेताजी का इस्तकबाल फूलमालाओं से किया जा रहा तो कहीं उन्हें फूलों से तौला जा रहा।

बाहर से आने वाले बड़े नेताओं की सभाओं, रोड शो, रैलियों में पुष्पवर्षा हो रही तो कहीं उनके भव्य स्टेज को रंगबिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। इसके चलते शहर में फूलों की मांग बढ़ गई है। आने वाले समय के लिए आर्डर दिए जा रहे हैं और फूल व्यवसायी स्टांक बढ़ाने में जुट गए हैं। भिलाई के शिर्डी साईं मंदिर फूल बाजार और दुर्ग के फूल मार्केट में चुनाव के चलते बहार आ गई है। इससे फूल विक्रेता खासे खुश हैं। व्यवसायियों के मुताबिक हर साल नवरात्रि के बाद फूलों का धंधा दिवाली तक मंदा हो जाता है लेकिन इस बार चुनाव के कारण मांग बढ़ गई है। आने वाले समय में आर्डर और बढ़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए फूलों के स्टांक बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। विदित हो कि ट्विनसिटी में भिलाई नगर वैशालीनगर, दुर्ग शहर व ग्रामीण सहित दुर्ग संभाग में 18 हैं। इनके पचासों प्रत्याशी व सैकड़ों कार्यकर्ता यहां फूलों के आर्डर दिए हुए हैं। फूल बाजार भिलाई के जय दुर्गे फ्लावर सेंटर के संचालक इजराइल बताते हैं कि चुनाव के लिए फिलहाल गेंदा गुलाब आदि के फूलमालाएं कुछ कार्यकर्ता ले जा रहे हैं लेकिन हफ्ते दस दिन बाद के लिए आर्डर मिलने शुरू हो गए हैं।

नागपुर व कोलकाता से ला रहे

व्यवसायियों को आशा है कि ज्यों ज्यों चुनाव करीब आएगा फूलों की मांग बढ़ती जाएगी। यह मांग पिछले विधानसभा चुनाव से अधिक हो सकती है। इसी हिसाब से फूलों का स्टॉक तैयार किया जा रहा है। डिमांड व जरूरत को देखते हुए फूलमालाओं, स्टेज सजाने, चुनाव रथ संवारने आदि के लिए सैकड़ों किलो फूल लगने की संभावना है। जगन्नाथ फ्लावर सेंटर डेकोरेशन मिलाई के संचालक जलेंद्र शाह बताते हैं कि फूल लोक बाड़ियों के अलावा कोलकाता, नागपुर व पुणे से मंगाए जाते हैं। श्री फ्लावर्स दुर्ग के फूल व्यवसायी राजेश चौरसिया बताते है कि गेंदा, गुलाब, सेवती के फूलों के आर्डर अधिक हैं। फूल चूंकि बहुत नाजुक होते हैं, सो इन्हें फ्रिजर या कोल्डस्टोरेज में सहेजकर रखा जाता है। इनके रेट आर्डर के हिसाब से लेते हैं। इस साल त्योहार व चुनाव के चलते अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है।

स्टार प्रचारकों से बढ़ती है डिमांड

चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के अपने विधानसभा क्षेत्रों के वार्डो में जनसंपर्क के अलावा सभाओं व रैलियों में जनता के स्वागत के लिए रोज ढेरों फूलमालाओं की बिक्री होती है। इनके अलाव बाहर से आने वाले स्टार प्रचारकों के स्वागत, स्टेज सज्जा व रोडशो के दौरान मांग अधिक होती है। फूल व्यवासियों ने बताया कि उन्हें रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए राह में बिछाए फूलों के कार्पेट जैसी यहां भी उम्मीद है। तीस अक्टूबर को पीएम मोदी व प्रियंका गांधी की सभा से भी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

Tags

Next Story