CG Election : पद की गरिमा को भूले खाद्य मंत्री अमरजीत...निज सचिव को दी गाली...देखिए वीडियो

CG Election :  पद की गरिमा को भूले खाद्य मंत्री अमरजीत...निज सचिव को दी गाली...देखिए वीडियो
X
खाद्य मंत्री भगत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर वो एक मंत्री के सामने अपने निज सचिव को गाली देकर बुला रहे है...देखिए वीडियो...पढ़िए पूरी खबर

संतोष कश्यप/अंबिकापुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे मंत्रियों की बयानबाजी सोशल मीडिया (Video Viral) पर जमकर वायरल हो रही है। अक्सर चुनाव से पहले नेता हो या कार्यकर्ता जनता को लुभाने की कोशिश करते हैं। हर वो काम पूरा किया जाता है जो प्रदेश के विकास के लिए बेहतर हो सके, इन सब के बीच खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर वो एक मंत्री के सामने अपने निज सचिव शिवपूजन अगरही को गाली देकर बुला रहे हैं।

यह वीडियो कहां का है...

जानकारी के मुताबिक, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) के मैनपाट दौरे के वक्त यह वीडियो बताया जा रहा है। आप इस वीडियो में साफ तौर पर सुन सकते हैं कि, किस तरह से मंत्री के पद की गरिमा को भूलते हुए निज सचीव के साथ गाली-गलौच कर रहे हैं।


Tags

Next Story