CG Election : 70 सीटों पर कांग्रेस के चार बागी मैदान पर डटे, भाजपा से एक

- रायपुर उत्तर, कसडोल, सरायपाली, लोरमी, अंतागढ़ और दंतेवाड़ा से कांग्रेस के बागी
- नाम वापसी का समय खत्म, भाजपा के एक बागी ने नाम वापस लिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly elections) के लिए दूसरे चरण में नामांकन दाखिला और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बागियों की स्थिति तकरीबन साफ हो गई है। पहले चरण में कांग्रेस (Congress)के दो और दूसरे चरण में चार बागी अभी भी चुनाव मैदान पर डटे हुए हैं। भाजपा (BJP)ने अपने एक बागी को मना लिया, उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। प्रदेश में कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस में दावेदार रहे नेताओं ने निर्दलीय चुनाव ( Independent elections)लड़ने के लिए नामांकन भरा है। इनमें रायपुर उत्तर से लेकर कसडोल, सरायपाली लोरमी, विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। वहीं पहले चरण की अंतागढ़ और दंतेवाड़ा सीट में भी बागी है।
भाजपा से रायपुर उत्तर में सावित्री जगत निर्दलीय मैदान पर हैं। अलबत्ता ब्रिद्रानवागढ़ से भागीरथी मांझी ने अपना नाम वापस ले लिया है। कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा रायपुर उत्तर से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा पर ही फिर से भरोसा जताया। टिकट नहीं मिलने पर कुकरेजा निर्दलीय ही मैदान पर उतर पड़े। लोरमी में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। यहां भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने भी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू को टिकट दिया है, लेकिन यहां कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस भी टिकट के लिए संघर्ष कर रहे थे और उन्होंने बगावत करते हुए जोगी कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया है। कसडोल विधानसभा से गोरेलाल साहू निर्दलीय चुनाव मैदान में डटे हैं। सरायपाली के पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद की टिकट काटे जाने से नाराज थे। इधर दंतेवाड़ा से कांग्रेस के बागी अमूलकर नाग भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
इन्होंने छोड़ी कांग्रेस
अंतागढ़ से कांग्रेसी विधायक अनूप नाग टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है। इधर कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन पार्टी छोड़कर जकांछ में शामिल हो चुके हैं। टिकट न मिलने से नाराज कसडोल से कांग्रेसी नेता गोरलाल साहू ने भी बगावत कर दिया है। सरायपाली से कांग्रेसी विधायक किस्मत लाल चंद जोगी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इन सभी नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है और चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।
70 विस क्षेत्रों में होंगे 958 प्रत्याशी
विस चुनाव के दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब 958 अभ्यर्थी ही निर्वाचन के लिए मतदाताओं के बीच जाएंगे। द्वितीय चरण के लिए गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 108 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की विस चुनाव के द्वितीय चरण में रायपुर नगर पश्चिम में 26, दुर्ग शहर में 24, बिल्हा, भाटापारा में 23-23, रायपुर नगर दक्षिण, बेलतरा में 22-22, बिलासपुर में 21, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, कसडोल में 20-20, रायगढ़, कोरबा में 19-19, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, बेमेतरा में 18- 18, भटगांव, लोरमी में 17-17, सीतापुर, पाटन, वैशाली नगर में 16-16, कोटा, मुंगेली, अकलतरा, जैजैपुर, खल्लारी कुरूद में 15-15, कटघोरा, तखतपुर, सक्ती, रायपुर नगर उत्तर, संजारी बालोद, दुर्ग ग्रामीण, साजा, नवागढ़ में 14-14, प्रतापपुर, सामरी, अम्बिकापुर, मस्तुरी, अभनपुर, भिलाई नगर, गुण्डरदेही, में 13-13, प्रेमनगर, लुण्ड्रा, धमतरी में 12-12, रामानुजगंज, जशपुर, कुनकुरी, पामगढ़, बलौदाबाजार, आरंग, राजिम में 11-11, मरवाही, बसना, अहिवारा में 10-10, भरतपुर - सोनहत मनेन्द्रगढ़, सारंगढ़, रामपुर, पालीतानाखार, चन्द्रपुर, बिलाईगढ़ में 99, बैकुण्ठपुर, पत्थलगांव, लैलुंगा, खरसिया, सरायपाली में 8-8, धरमजयगढ़, सिहावा में 7-7, बिन्द्रानवागढ़ में 6, डौण्डीलोहारा में 4 अभ्यर्थी मैदान में होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS