CG Election : गोंगपा प्रत्याशी ऋतु पेन्द्राम ने भरा नामांकन...बोलीं- कांग्रेस-भाजपा ने स्थानीय मुद्दों पर कोई काम नहीं किया

CG Election : गोंगपा प्रत्याशी ऋतु पेन्द्राम ने भरा नामांकन...बोलीं- कांग्रेस-भाजपा ने स्थानीय मुद्दों पर कोई काम नहीं किया
X

आकाश सिंह पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा (Marwahi Assembly)से आज कांग्रेस और भाजपा के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondwana Gantantra Party )की प्रत्याशी ऋतु पेन्द्राम (Ritu Pendram)ने भी निर्वाचन कार्यालय (Election Office)जाकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, कांग्रेस और भाजपा (Congress and BJP)का केंद्रीय नेताओं को लेकर नामांकन डालना उनकी नाकामियों को दिखाता है,उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर कोई काम नही किया। वहीं उपेक्षित मरवाही में अब तक मूलभूत व्यवस्थाओं पर कोई काम नही किया।

वन अधिकार कानून से सम्बंधित स्थानीय मुद्दों से अब तक शेड्यूल वर्ग वंचित है। हमको लेकर एक भ्रांति फैलाई गई है,की हम एक समाज और जातिगत पार्टी है,गोंडवाना एक राष्ट्रवाचक शब्द है। एसटी एससी ओबीसी सामान्य और हर समुदाय से जो भी शोषित है उन सबकी पार्टी है गोंडवाना जो भी जनहित की समस्याओं को झेल रहा है,उन सबके साथ हमारी पार्टी है। नामांकन रैली में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tags

Next Story