CG Election : गुरु बालदास और उनके बेटे भाजपा में हुए शामिल, बड़ी संख्या में समर्थकों को भी मिली एंट्री...

CG Election : गुरु बालदास और उनके बेटे भाजपा में हुए शामिल, बड़ी संख्या में समर्थकों को भी मिली एंट्री...
X
गुरु बालदास कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हो गए हैं। उनके बेटे खुशवंत साहेब ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- सतनामी समाज के गुरु बालदास (Guru Baldas) कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हो गए हैं। गुरू बालदास के साथ बेटे खुशवंत साहेब (Khushwant Saheb) ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। पिता और बेटे ने एक हजार समर्थकों के साथ बीजेपी में एंट्री की है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur), पूर्व सीएम रमन सिंह (Dr. Raman Singh) समेत दिग्गज नेता मौजूद रहे।

SC सीटों पर अच्छी पकड़...

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से ठीक पहले सतनामी समाज के गुरु बालदास बीजेपी में शामिल हुए है। दरअसल, गुरू बालदास साहेब SC सीटों पर अच्छी पकड़ रखते हैं। वहीं भाजपा भी आदिवासियों और किसानों को साधने की कोशिश में लगी हुई है। ऐसे में भाजपा के लिए गुरू बालदास (Guru Baldas) का शामिल होना बेहतर साबित हो सकता है।

सभी कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे

गुरु बाल दास साहेब के निवास से काफिला निकालकर सभी कार्यकर्ता कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और (Kushabhau Thakre) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। द्वारिका गुरु तेलासी पुरी धाम आसाम दास, साहेब खपरी पुरी धाम योगेश गुरु भंडार पूरी धाम से भाजपा में शामिल होने के लिए गुरु बाल साहेब निवास पहुंच गए हैं। गुरु खुशवंत साहेब ने मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया के विरुद्ध आरंग विधानसभा (Arang constituency) से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।

Tags

Next Story