CG Election : धर्मगुरु बालदास भाजपा में होंगे शामिल, समर्थकों को दिलाएंगे सदस्यता...

CG Election : धर्मगुरु बालदास भाजपा में होंगे शामिल, समर्थकों को दिलाएंगे सदस्यता...
X
गुरू बालदास के फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि सतनामी समाज के गुरु बालदास बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले छग की राजनीति में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। एक तरफ भाजपा के केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से हताश होकर कुछ मंत्री पार्टी से किनारा करते हुए भाजपा में शामिल हो रहे है। इसी बीच खबरों की माने तो गुरु बालदास (Guru Baldas) के फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि सतनामी समाज (Satnami Samaj) के गुरु बालदास बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।

कांग्रेस में कब हुए थे शामिल...

भंडारपुरी के सतनामी समाज (Satnami Samaj) के गुरु बालदास साहेब (Guru Baldas) और उनके बेटे सुखवंत साहेब 2018 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उस वक्त उन्होंने कहा था कि, भाजपा ने सिर्फ सरकार बनाने के लिए सतनामी समाज का उपयोग किया था। सरकार बनाने के बाद सतनामी समाज और एससी विधायकों का सम्मान नहीं किया।

SC सीटों पर अच्छी पकड़...

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सतनामी समाज (Satnami Samaj) के गुरु बालदास (Guru Baldas) बीजेपी में शामिल होंगे। दरअसल, गुरू बालदास साहेब SC सीटों पर अच्छी पकड़ रखते हैं। वहीं भाजपा भी आदिवासियों और किसानों को साधने की कोशिश में लगी हुई है। ऐसे में उनकी एंट्री भाजपा के लिए बेहतर साबित हो सकती है।

Tags

Next Story