CG Election : गुरु खुशवंत साहेब बोले - कांग्रेस को हमने नहीं हराया, कांग्रेस तो खुद हारी

CG Election :  गुरु खुशवंत साहेब बोले  - कांग्रेस को हमने नहीं हराया, कांग्रेस तो खुद हारी
X

चंद्रप्रकाश टोंडे - सिमगा । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब (Guru Khushwant Saheb)ने हरिभूमि (Haribhoomi)के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि, कांग्रेस (Congress)को हमने नहीं हराया, कांग्रेस को उसके अपने ही भ्रष्टाचार ने हराया। पार्टी की जीत में सबसे बड़ा योगदान किसी का रहा तो कर्मठ कार्यकर्तायों का रहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं जीत के लिए रात दिन एक कर दिया। पार्टी नेतृत्व ने जो रणनीति बनाई उस रणनीति के चलते भी है। हम जनता को विकास की गारंटी दे रहे थे । कांग्रेस के नेता और मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे थे। आरंग की जनता ने बीजेपी को विकास के लिए वोट दिया है। बीजेपी विकास की राजनीति करती है। हम जनता को विकास के रास्ते पर लेकर चलेंगे।


Tags

Next Story