CG Election: यहां मंत्री महोदय को ग्रामीणों के आक्रोश का करना पड़ा सामना, गांव में घुसने से रोका गया

CG Election: यहां मंत्री महोदय को ग्रामीणों के आक्रोश का करना पड़ा सामना, गांव में घुसने से रोका गया
X
बताया जा रहा है कि, यहां के ग्रामीण प्रस्तावित एल्युमीनियम फैक्ट्री का लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने खाद्यमंत्री को काले झंडे दिखाए। पढ़िए पूरी खबर...

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली /सेदम। सरगुजा (sarguja) जिले में बतौली के ग्राम चिरगा में पूर्व नियोजित कार्यक्रम से खाद्यमंत्री को बैरंग लौटना पड़ा। विधानसभा चुनाव (election) के लिए सघन जनसंपर्क में जुटे खाद्यमंत्री अमरजीत भगत चिरगा गांव पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें ग्रामीणों से उपेक्षा मिलीं। उन्हें जनविरोध का सामना करना पड़ा।

दरअसल, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का बतौली (batauli) के ग्राम चिरगा में पहुंचते ही वहां के लोगों ने अमरजीत भगत वापस जाओ, मुर्दाबाद के नारे लगाए और काले झंडे दिखाकर उनका जमकर विरोध किया। इस वजह से उन्हें वहां से बिना ग्रामीणों से संपर्क किए ही वापस लौटना पड़ा। बाद में उन्होंने ग्राम झरगवा में जनसंपर्क कार्यक्रम किया। बताया जा रहा है कि, यहां के ग्रामीण प्रस्तावित एल्युमीनियम फैक्ट्री का लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने खाद्यमंत्री को काले झंडे दिखाए।

Tags

Next Story