CG Election : बीजेपी के फायर ब्रांड सीएम आज छत्तीसगढ़ में, परिवर्तन यात्राओं में होंगे शामिल

रायपुर- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) आज छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। वे सुबह 10:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। इसके बाद सबसे पहले परिवर्तन यात्रा-2 में शामिल होंगे। भटगांव विधानसभा के स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे परिवर्तन यात्रा-1 में शिरकत करेंगे। इतना ही नहीं बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा पहुंचेंगे, जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। नवागढ़ की सभा के बाद शाम 5:10 बजे रायपुर वापिस आएंगे।
बता दें, परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) में शामिल होने के लिए सूरजपुर जिले के भटगांव विधनसभा के भैयाथान में आमसभा करेंगे। जिसके बाद परिवर्तन यात्रा के लिए सूरजपुर से होते हुए रामानुजनगर पहुंचेंगे, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) और मंत्री रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS