CG Election : मेरी उम्र 80 साल से अधिक हो गई, अब नौजवानों को मौका मिलना चाहिए - सत्यनारायण शर्मा

CG Election : मेरी उम्र 80 साल से अधिक हो गई, अब नौजवानों को मौका मिलना चाहिए - सत्यनारायण शर्मा
X
विधानसभा चुनाव न लड़ने के फैसले को लेकर श्री शर्मा ने कहा कि, मेरी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है। अब नौजवानों को मौका मिलना चाहिए। इसे लेकर चुनाव से मैंने संन्यास लिया है। रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में पंकज शर्मा पिछले 15 साल से सक्रिय हैं। पढ़िए पूरी खबर...
  • वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहाः बनेगी कांग्रेस सरकार

रायपुर। कांग्रेस( Congress)के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा (Satyanarayan Sharma)ने कहा, प्रदेश की जनता फिर से भूपेश सरकार पर भरोसा जताएगी। 75 सीट से अधिक जीतकर इस बार कांग्रेस सरकार आएगी। दीर्घकालीन राजनीतिक जीवन के बाद श्री शर्मा ने चुनाव लड़ने से संन्यास लिया है। उन्होंने कहा, रायपुर ग्रामीण विधानसभा की जनता ने जिस प्रकार मुझपर भरोसा जताया था, उसी प्रकार पंकज शर्मा पर भरोसा जताएगी। आईएनएच- हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी (Dr. Himanshu Dwivedi )ने सत्यनारायण शर्मा से चुनाव के संदर्भ में विशेष बातचीत की।

विधानसभा चुनाव न लड़ने के फैसले को लेकर श्री शर्मा ने कहा कि, मेरी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है। अब नौजवानों को मौका मिलना चाहिए। इसे लेकर चुनाव से मैंने संन्यास लिया है। रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में पंकज शर्मा पिछले 15 साल से सक्रिय हैं। प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से उन्हें यहां से प्रत्याशी बनाया गया है। पंकज मुझसे ज्यादा यहां पर काम करेगा चुनाव न के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को बताया, इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत टीएस सिंहदेव से चर्चा की थी। हमारे नेता राहुल गांधी ने भी युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कही, तो मैंने सोचा कि अच्छे काम की शुरुआत अपने से ही करूँ। परिवार के लोगों ने भी मेरे इस फैसले को सही माना।

जनता के कहने पर पंकज मैदान पर

उन्होंने बताया कि चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बाद ग्रामीण विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लेकर पंकज शर्मा चुनाव मैदान पर उतरे। पंकज के व्यवहार, मिलनसारिता और वहां के लोगों से पारिवारिक संबंध के चलते वे वहां के लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। चुनावी रण मे पंकज से उम्मीदों पर उन्होंने कहा कि हर बाप का सपना होता है कि उसका बेटा तरक्की करे।

अधूरे काम पूरा करेगा पंकज

श्री शर्मा ने कहा कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो टर्म में विधायक रहने के दौरान कई काम कराए। इनमें बीरगांव में 4 करोड़ की लागत से बनी जल आवर्धन योजना है। पानी टंकी बन गई है। पाइप लाइन डल गई है। यह योजना लगभग पूरी हो चुकी है। यहां पर सड़कें, विद्युत सब स्टेशन, मेडिकल सुविधा, कॉलेज सहित कई काम कराए गए है। पंकज के आने के बाद विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होगी।

महिलाओं को 15 हजार की घोषणा ब्रह्मास्त्र

कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र जारी होने के बाद अचानक महिलाओं की नई योजना की घोषणा घबराहट में तो नहीं कर रही के सवाल पर श्री शर्मा ने कहा, महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार काम कर रही है। यह योजना घबराहट में नहीं की गई। एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के नाते भूपेश ने यह दांव ऐन मौके पर चला है। भाजपा यहां पर महतारी वंदन योजना का फार्म भरवा रही थी। फार्म में महिलाओं से संबंधित जानकारी में न आधार और न ही बैंक खाते का जिक्र था। ऐसे में कांग्रेस ने इस पर नई योजना लाकर महिलाओं को 15 हजार देने की घोषणा की है।

मोतीलाल दल बदल करते रहे

ग्रामीण क्षेत्र से पंकज को भाजपा के मोतीलाल साहू से कितनी चुनौती मिलेगी, इस सवाल पर श्री शर्मा ने कहां कि, 2008 में मोतीलाल साहू ने ग्रामीण क्षेत्र में मेरे लिए प्रचार किया था। उन्होंने पाटन से भी भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ा। वे हर बार दल बदल करते रहे। वे वहां पर कोई चुनौती नहीं दे पा रहे हैं। वहां पर मेरे हटने के बाद सारे कांग्रेसी पंकज के पक्ष में काम कर रहे हैं। वहां पर पिछले सालों में किए काम के दम पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी।

Tags

Next Story