CG Election : सरकार नहीं बनाते तो बैलेंस पावर बन जाएं : मायावती

CG Election : सरकार नहीं बनाते तो बैलेंस पावर बन जाएं : मायावती
X
छत्तीसगढ़ में बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है, इसलिए आज दोनों पार्टी की संयुक्त रूप से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत साइंस कालेज मैदान में चुनावी सभा हुई, जिसे बसपा सुप्रीमो मायावती ने संबोधित किया। पढ़िए पूरी खबर...
  • बहकावे से बचने की दी सलाह

बिलासपुर। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party)की सुप्रीमो सुश्री मायावती ने बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में बसपा (BSP)व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondwana Gantantra Party)के संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दलित, आदिवासियों के अधिकारों से वंचित रखने एवं स्थिति में सुधार नहीं होने के लिए सत्तारूद्ध केन्द्र और राज्य की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बसपा, गोंगपा गठबंधन के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएं और यदि सरकार नहीं बना पाते हैं तो बैलेंस, पावर तो बन ही जाएं। छत्तीसगढ़ में बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है, इसलिए आज दोनों पार्टी की संयुक्त रूप से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत साइंस कालेज मैदान में चुनावी सभा हुई, जिसे बसपा सुप्रीमो मायावती ने संबोधित किया।

मायावती ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कमजोर और दलित, आदिवासियों के हितों के लिए काम करना है, उनकी समस्याओं को दूर करना चाहते है तो पार्टी का जनाधार बढ़ाकर सरकार बनानी होगी और इसके लिए चुनाव में बसपा, गोंगपा गठबंधन को बेहतर रिजल्ट लाना होगा। उन्होंने विरोधी पार्टी से सावधान करते हुए कहा कि हम किसी भी चुनाव में घोषणा पत्र जारी नहीं करते, क्योंकि कहने में नहीं, बल्कि काम करके दिखाने में विश्वास करते हैं और उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि बसपा, गोंगपा गठबंधन पूरी तैयारी और दमदारी के साथ छत्तीसगढ़ के सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। मायावती ने दलित, आदिवासियों की स्थिति को लेकर केन्द्र व राज्यों में सत्ता में रहे विरोधी दलों के सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश की आजादी और संविधान बनने के वर्षों बाद भी दलित, आदिवासियों, मेहनतकश लोगों के स्थिति में सुधार नहीं हुआ है और न उनका ठीक ढंग से उतना विकास हुआ है। चुनावी सभा में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोलम एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम सहित जिले के सभी विधानसभाओं के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विरोधी पार्टी, सरकारों की कार्यशैली ज्यादा आजमाने की जरूरत नहीं

मायावती ने कहा अंग्रेजों के भारत छोड़कर जाने के बाद केन्द्र, राज्यों में लंबे अरसे तक कांग्रेस सत्ता में रही, उनको लंबे समय तक सत्ता में रखने वाले दलित, आदिवासी लोग ही हैं। देश के पहले कानून मंत्री बाबा साहब अंबेडकर ने केन्द्र की नेहरू सरकार को दलित, आदिवासियों को संविधान में दिए अधिकारों, आरक्षण का पूरा लाभ देने को कहा। लेकिन कांग्रेस सरकार ने ध्यान नहीं दिया और संविधान में दिए कानून, अधिकारों का पालन नहीं हुआ, जिस पर बाबा साहेब से कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अगर उस समय दलितों को संविधान में दिए अधिकारों का पूरा फायदा दिया होता तो हमें बहुजन समाज पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसी तरह केन्द्र और राज्यों में अन्य भी विरोधी पार्टी सत्ता में रही, जिन्होंने दलित, आदिवासियों कमजोर वर्गों के लिए ठीक तरह से काम नहीं किया। इसलिए इन विरोधी पार्टी, सरकारों की कार्यशैली को अब और ज्यादा आजमाने की जरूरत नहीं है।

भ्रष्टाचार से अछूता नहीं रहा छत्तीसगढ़

मायावती ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार हर स्तर पर बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं रहा है। केन्द्र में ज्यादतर सत्ता में कांग्रेस रही और उसके बाद भाजपा एवं उनके सहयोगी पार्टी के हाथ में सत्ता रही है। ये सारी पार्टी पूंजीपतियों के मदद से सत्ता में आती रही है । सत्ता में आने के बाद ये पार्टी उन पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम करती है। बसपा ही अकेली पार्टी जो विरोधी पार्टियों की तरह धन्ना सेठों की मदद से सत्ता में नहीं आना चाहती है। मायावती ने पूंजीवाद, जातिवाद से महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी अपनी बात रखी और लोगों से कांग्रेस एवं भाजपा सहित विरोधी पार्टियों के बहकावे में नहीं आने की बात कही।

Tags

Next Story