CG Election : पिछले चुनाव में रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन के खिलाफ मैदान में उतरे थे सर्वाधिक 45 प्रत्याशी, 90 सीटों के लिए 1256 नेताओं में हुआ मुकाबला

- सभी बड़े नेताओं के खिलाफ थोक में उतरे थे प्रत्याशी, पूर्व सीएम डॉ. रमन और मौजूदा डिप्टी सीएम सिंहदेव की सीट से उतरे थे 21-21 प्रत्याशी
सत्यम शर्मा - राजनांदगांव । पिछले चुनाव की बात करें तो प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों (assembly seats )के लिए 1256 लोगों ने नामांकन भरा था। सबसे अधिक प्रत्याशी रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट (Raipur South Assembly seat )में देखने को मिला था। भले ही इस सीट से लगातार सात चुनाव भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल (BJP's Brijmohan Aggarwal )जीतते आ रहे हो, लेकिन फिर भी पांच साल पहले हुए विधानसभा के आम चुनाव में बृजमोहन के अलावा 45 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा था।
हालांकि इनमें से सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी ही चुनावी टक्कर दे पाए थे, बाकी शेष 44 उम्मीदवारों से अधिक वोट तो जनता ने नोटा को दिया था। यही नहीं रायपुर की अन्य दो सीटों में भी ढेरों की संख्या में प्रत्याशी उतरे थे। पिछले चुनाव के आंकड़े देखें तो उन सीटों में अधिक दावेदार सामने आए थे, जहां या तो कोई बड़ा नेता मैदान में था या फिर शहरी मतदाताओं की संख्या अधिक रही हो । पहले चरण में राजनांदगांव विस सीट से थोक में सामने आ रहे दावेदारों को देखकर लग रहा है कि इस बार भी ऐसा ही देखने को मिलेगा।
इन सीटों में थोक में रहे प्रत्याशी
प्रदेश की रायपुर शहर दक्षिण सीट से जहां पिछले चुनाव में 45 प्रत्याशी मैदान में थे, ऐसे ही रायपुर पश्चिम से 37 प्रत्याशी, बिल्हा सीट से 29 प्रत्याशी, राजनांदगांव सीट से 30 प्रत्याशी, भाटागांव सीट से 30 प्रत्याशी, बिलासपुर सीट से 28 प्रत्याशी, कसडोल सीट से 29 प्रत्याशी, रायपुर ग्रामीण सीट से 22 प्रत्याशी, अंबिकापुर सीट से 22 प्रत्याशी, रायगढ़ सीट से 17 प्रत्याशी, कोरबा सीट से 20 प्रत्याशी, लोरमी सीट से 18 प्रत्याशी, तखतपुर सीट से 24 प्रत्याशी, दुर्ग सीट से 21 प्रत्याशी, कवर्धा सीट से 21 प्रत्याशी और जगदलपुर सीट से 21 प्रत्याशी मैदान में थे। यह सभी सीटें हाईप्रोफाईल नेताओं की सीट थी।
नोटा को मिले नेताओं से अधिक वोट
पिछले चुनाव में 90 सीटों पर कुल 14274360 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग कर विधायक चुना था। इसमें 282588 मतदाताओं ने किसी भी नेता को उपयुक्त नहीं मानते हुए नोटा यानि इनमें से कोई नहीं के विकल्प पर मतदान किया था। प्रदेश की अधिकांश सीटों में नोटा तीसरे स्थान पर रहा था। प्रदेश की दंतेवाड़ी सीट में सर्वाधिक 9929 मतदाताओं ने नोटा को चुना था । यह इस सीट पर कुल मतदान का 8.74 प्रतिशत मत था ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS