CG Election : मतगणना की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे...

CG Election : मतगणना की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे...
X
कलेक्टर ने मतगणना की तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में दोनों चरण का मतदान पूरा हो चुका है। अब 3 नवंबर को परिणाम आएगा, उस दिन तय हो जाएगा कि किसकी सरकार सत्ता में काबिज होने वाला है। इसके लिए कलेक्टर ने मतगणना की तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

बता दें, सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में 3 दिसंबर को मतगणना होगी, सुबह 7 बजे रिटर्निंग ऑफिसर, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोल दिए जाएंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। स्ट्रांग रूम में पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के जरिए होगी। सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना की जाएगी, उसके बाद सभी विधानसभा में 14 टेबल ईवीएम के लिए और 2 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाए जाएंगे। हर एक टेबल में एक सुपरवाइजर राजपत्रित अधिकारी रैंक का रखा जाएगा। मतगणना दल की नियुक्ति तीन बार रेंडमाइजेशन के बाद की जाएगी।

Tags

Next Story