CG Election : JCC ने की पहली सूची जारी...16 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित...देखें लिस्ट

CG Election : JCC ने की पहली सूची जारी...16 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित...देखें लिस्ट
X
भाजपा और कांग्रेस ने तो अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। अब जनता कांग्रेस ने भी पहली सूची जारी कर दी है। प्रथम सूची में 16 लोगों के नाम सामने आए हैं...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए भाजपा और कांग्रेस ने तो अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। अब जनता कांग्रेस ने भी पहली सूची जारी कर दी है। प्रथम सूची में 16 लोगों के नाम सामने आए हैं।

बता दें, कोंडागांव से आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर नेताम को टिकट दिया गया है। शंकर नेताम ने कल ही जनता जोगी कांग्रेस का दामन थाना है। उसके दूसरे दिन पार्टी ने विधानसभा के लिए टिकट दिया है। इसके अलावा पंडरिया से रवि चंद्रवंशी, कवर्धा से सुनील केसरवानी, खैरागढ़ से लक्की कुमार नेताम को मौका दिया है।

इनको भी मिला टिकट...

डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती, राजनंदगांव से शमशुल आलम, डोंगरगांव से मुकेश साहू, खुज्जी से विनोद पुराम, मोहला मानपुर से नागेश पुराम, नारायणपुर से बलीराम कचलाम, बस्तर से सोनसाय कश्यप, जगदलपुर से नवनीत चांद, चित्रकोट से भरत कश्यप, दंतेवाड़ा से बेला तेलाम बीजापुर से रामधर जुर्री, कोटा से देवेंद्र तेलाम को प्रत्याशी बनाया गया है।


Tags

Next Story