CG Election : कांग्रेस छोड़कर आए बैस को जोगी कांग्रेस ने लोरमी से बनाया प्रत्याशी, तीसरी सूची में 5 नाम शामिल

CG Election : कांग्रेस छोड़कर आए बैस को जोगी कांग्रेस ने लोरमी से बनाया प्रत्याशी, तीसरी सूची में 5 नाम शामिल
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरी शक्ति मानी जाने वाली जेसीसीजे यानी जोगी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। इस बीच जोगी कांग्रेस की चल रही है हाईलेवल मीटिंग। मीटिंग में चुनावी रणनीति, नामांकन दाखिला व अगली सूची को लेकर चर्चा होने की जानकारी मिली है। पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी की अध्यक्षता में चल रही है बैठक। आज जारी सूची के मुताबिक-

सामरी से प्रभा बेला मरकाम

लोरमी से सागर सिंह बैस

मुंगेली से सरिता भारद्वाज

जांजगीर-चांपा से रविंद्र द्विवेदी

महासमुंद से राशि महिलांग का नाम सूची में शामिल


Tags

Next Story