CG Election : किसान और श्रमिक सम्मेलन में बोले खड़गे- भाजपा की हर बात जुमला, महिला आरक्षण भी जुमला ही होगा

CG Election : किसान और श्रमिक सम्मेलन में बोले खड़गे- भाजपा की हर बात जुमला, महिला आरक्षण भी जुमला ही होगा
X
राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा, 15 लाख देने के वादे सब जुमले थे। महिला आरक्षण भी जुमला हो सकता है।...पढ़े पूरी खबर

देवेश साहू/बलौदाबाजार- चुनाव से पहले 21 दिन में दूसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) आए हुए हैं। उन्होंने कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में संबोधन की शुरूआत एक दुखद घटना से की, मेरे जाने-माने सीनियर सिटीजन हरित क्रांति के जनक स्वामी नाथन की मृत्यु हो गई। इसके लिए आप सब से मौन धारण करने की अपील करता हूं।

स्वामी नाथन की मृत्यु पर मौन धारण करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा, 15 लाख देने के वादे सब जुमले थे। महिला आरक्षण भी जुमला हो सकता है। बीजेपी को 2024 में हटना होगा, आप सभी मिलकर हाथ के निशान पर वोट देंगे।

हमने 5 साल में कर दिखाया...

15 सालों से जो डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) नहीं पाए, उसे हमने 5 सालों में कर दिया। आज रायपुर में नड्डा जी आ रहे हैं, उनको भी समझ नही आ रहा होगा कि क्या हो रहा है। जब केंद्र में हमारी सरकार थी तो कई स्कीम मजदूरों के लिए लाए थे। इस सरकार ने मजदूरों और किसानों के कानून को कमजोर किया और अमीरों के कानून को मजबूत बनाया है। लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि, इतिहास में सम्मान वही पाते हैं जो गरीबों के लिए लड़ते हैं। बीजेपी के लोग गरीबों के हक को खत्म कर रहे हैं।

जब हमने लाया आरक्षण...तब हुआ विरोध...

महिलाओं के लिए राजीव गांधी ने 33% आरक्षण लाया था, उस वक्त भाजपा के लोगों ने विरोध किया था। लेकिन अब सीना ठोक के कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह आरक्षण हम लाए हैं। ये आरक्षण 2029 में लागू होगा, अगर आरक्षण देने की इनमे इच्छा शक्ति है तो आज ही ले आए। ये सिर्फ लोगों को बताते हैं...काम नहीं करते...

कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा...

राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने बताया कि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गरीबों के हित में काम कर रहे हैं। जिनको हमें साथ देना चाहिए, राहुल जी ने देश हित में कश्मीर से कन्या कुमारी तक यात्रा की, देश के लोकतंत्र को बचाना है तो राहुल जी और प्रियंका जी का साथ देना होगा। ओबीसी जनगणना होना चाहिए, इसलिए आपकी मदद हम चाहते हैं, ताकि आपको अपना हक मिल सकें।

Tags

Next Story