CG Election : 21 प्रत्याशियों की आज क्लास लेंगे माथुर, बताएंगे जीत का मंत्र

रायपुर- बीजेपी प्रत्याशियों की आज पहली अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (Kushabhau Thakre Complex) में होगी। इस मीटिंग में कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होने वाले हैं। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur), सह प्रभारी नितिन नबीन (Nitin Naveen) मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) 21 प्रत्याशियों की क्लास लेंगे। इसी के साथ उम्मीदवारों को जीत का मंत्र भी बताएंगे।
दरअसल, प्रदेश के भाजपा प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) सोमवार रात को रायपुर पहुंचे हैं। मंगलवार को लगातार बैठकों का दौर चलेगा। विजय संकल्प यात्रा की रूपरेखा भी तय की जाएगी। सितंबर के पहले सप्ताह में दो स्थानों से यात्रा निकाली जाएगी।
विजय संकल्प यात्रा पर होगा मंथन...
भाजपा दंतेवाड़ा के साथ जशपुर से सितंबर के पहले सप्ताह में विजय संकल्प यात्रा निकालेगी। इसकी पूरी रूपरेखा बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस यात्रा को लेकर तय किया जाएगा कि, यात्रा किस दिन निकलेगी और दंतेवाड़ा और जशपुर की यात्रा का आगाज कौन करेंगे। यात्रा में क्या-क्या होगा, कौन- कौन कहां रहेंगे, यह भी तय किया जाएगा। साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि कहां की यात्रा के प्रारंभ में कौन से राष्ट्रीय नेता रहेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले ही 21 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इनमें से दो सीटों पर जहां भाजपा को कभी जीत नहीं मिली है, वहीं 19 सीटों पर भाजपा पिछले दो या इससे ज्यादा बार से हार रही है। इन सीटों पर प्रत्याशी इसलिए पहले से तय किए गए हैं, ताकि उनको चुनाव में भरपूर समय मिले।
प्रत्याशियों से होगी वन टू वन चर्चा...
राष्ट्रीय संगठन के निर्देश पर सभी प्रत्याशियों को मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर तलब किया गया है। यहां पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और अन्य महामंत्री बैठक लेकर प्रत्याशियों से चर्चा करेंगे। खास बात यह कि सभी से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर वन टू वन बात करने के साथ उनको बताएंगे कि जीत के लिए क्या करना है। इसी के साथ सभी दिग्गज नेता भी प्रत्याशियों का मार्गदर्शन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS